उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में मिले चार कोरोना संक्रमित, 133 लोगों का किया गया टेस्ट

मसूरी में लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. मंगलवार को 133 लोगों के RT PCR टेस्ट किए गए. कुल 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

corona test in mussoorie
किए जा रहे निशुल्क कोरोना टेस्ट.

By

Published : Nov 25, 2020, 7:20 AM IST

मसूरी:मंगलवार को मसूरी में चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 133 लोगों के आरटी-पीसीआर टेस्ट किए हैं. मसूरी के कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि मंगलवार को कुल चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जो एसिंप्टोमेटिक हैं, जिनको होम आइसोलेट किया गया है.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग स्थानीय प्रशासन की मदद से रोज ज्यादा से ज्यादा लोगों के निशुल्क कोरोना टेस्ट करा रहा है. स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक कर रहा है. कई लोग कोरोना के लक्षण होने की बात को छुपा रहे हैं और अपना इलाज स्वयं कर रहे हैं या फिर देहरादून जा रहे हैं, जिस कारण मसूरी में कोरोना संक्रमित मरीजों का सही आंकड़ा नहीं मिल पा रहा है.

यह भी पढ़ें-खुशखबरी: चीन सीमा से सटे चार ट्रेकिंग रूट खोलने का रास्ता साफ

उन्होंने लोगों से कहा कि वह जागरूक रहें और अगर उनमें कोरोना के लक्षण हैं तो वह छुपायें नहीं, उसका इलाज करवाएं. ऐसे लोग अपने आपको होम आइसोलेट कर डॉक्टर की सलाह पर दवाई लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details