उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोविड केयर सेंटर से भागे चार संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य विभाग के छूटे पसीने - Four Corona infected patients run away from Covid Care Center

कोविड केयर सेंटर से भागे चार संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बमुश्किल तलाश कर पकड़ा.

Four Corona infected patients run away from Covid Care Center in Rishikesh
कोविड केयर सेंटर से भागे चार संक्रमित मरीज

By

Published : Apr 16, 2021, 3:47 PM IST

ऋषिकेश:तपोवन चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान लिए गए चार लोगों के सैंपल पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ विभाग ने सभी को कोविड केयर सेंटर भर्ती करा दिया. मगर चारों लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम को चकमा देकर सेंटर से फरार हो गए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फरार चारों लोगों की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए. कुछ देर बाद सभी को फिर से पकड़ कर कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया.

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगदीश जोशी ने बताया कि तपोवन चेक पोस्ट पर लगातार संक्रमण की जानकारी के लिए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में चार लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले थे, जो बिहार के रहने वाले थे. स्वास्थ विभाग की टीम ने चारों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया. मगर चारों लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम को चकमा देकर सेंटर से फरार हो गये.

पढ़ें-दूसरे शाही स्नान पर कोरोना गाइडलाइन हुई थी तार-तार, आज क्या हो रहा है जानिए

जानकारी लगने पर स्वास्थ विभाग की टीम में हड़कंप मच गया. तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फरार चारों लोगों की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू किये. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि कुछ ही देर बाद चारों लोगों को फिर से पकड़ कर कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर दिया गया. अब उन पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है.

पढ़ें-कहीं कुंभ ना बन जाए कोरोना का एपिसेंटर! हालात हो सकते हैं बेकाबू

मामले में मुनि की रेती थाना पुलिस को तहरीर देकर चारों के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत करने के लिए कहा गया है. कैलाश गेट चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details