ऋषिकेश:तपोवन चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान लिए गए चार लोगों के सैंपल पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ विभाग ने सभी को कोविड केयर सेंटर भर्ती करा दिया. मगर चारों लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम को चकमा देकर सेंटर से फरार हो गए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फरार चारों लोगों की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए. कुछ देर बाद सभी को फिर से पकड़ कर कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया.
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगदीश जोशी ने बताया कि तपोवन चेक पोस्ट पर लगातार संक्रमण की जानकारी के लिए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में चार लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले थे, जो बिहार के रहने वाले थे. स्वास्थ विभाग की टीम ने चारों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया. मगर चारों लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम को चकमा देकर सेंटर से फरार हो गये.
पढ़ें-दूसरे शाही स्नान पर कोरोना गाइडलाइन हुई थी तार-तार, आज क्या हो रहा है जानिए