देहरादून: ऋषिकेश सहित अन्य इलाकों में पैकेट बंद ब्रांडेड दूध के सैंपल फेल होने की जानकारी सामने आई है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा बीते नवंबर और दिसंबर महीने में अलग-अलग कंपनियों के 4 पैकेट बंद दूध के सैंपल लिए गए थे. लैब की रिपोर्ट में पारस कंपनी सहित चार दूध के नमूने अपने सब्सटेंडर्ड में फेल पाए गए हैं. ऐसे में बिक्री उत्पादों के दामों की पोल खुलते ही खाद्य सुरक्षा टीम ने इस मामले में एडीएम कोर्ट में वाद दायर कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
खाद्य सुरक्षा विभाग में अधिकारी रमेश सिंह के मुताबिक, काफी समय से पैकेट बंद दूध में मिलावट एवं अन्य तरह की शिकायतें मिल रहीं थीं. जिसके बाद बीते नवंबर, दिसंबर माह में सैंपलिंग लेकर उसकी रिपोर्ट टेस्टिंग के लिए भेजी गई थी.