उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के चार मरीजों की मौत, तीन नए मरीज मिले - एम्स में ब्लैक फंगस मरीज

एम्स ऋषिकेश में अभी तक ब्लैक फंगस के कुल 147 केस आ चुके हैं. जबकि मंगलवार को 4 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा 3 नए मरीज भी मिले.

Rishikesh
ऋषिकेश

By

Published : Jun 1, 2021, 10:36 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 10:47 PM IST

ऋषिकेशःअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में मंगलवार शाम 6 बजे तक म्यूकोर माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के कुल 147 केस आ चुके हैं. वहीं मंगलवार को इलाज के दौरान चार मरीजों की मौत हो गई. जबकि 3 नए मरीज अस्पताल में भर्ती हुए.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या हुई 237, अब तक 20 की मौत

एम्स अस्पताल से अभी तक 9 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मंगलवार को एम्स में ब्लैक फंगस के 3 नए मरीज मिले. वहीं गंभीर रूप से ग्रसित मेरठ, यूपी निवासी एक 60 वर्षीय महिला, बिजनौर निवासी 64 वर्षीया महिला, माजरा देहरादून निवासी 37 वर्षीय पुरुष व उत्तराखंड निवासी 45 वर्षीय पुरुष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. अब एम्स अस्पताल में म्यूकोर माइकोसिस के शेष 125 मरीज भर्ती हैं. एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीजों को वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां पर उनका उपचार जारी है.

Last Updated : Jun 1, 2021, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details