उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजधानी में नशे के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, चरस और स्मैक के साथ चार धरे - dehradun police

देहरादून पुलिस ने दो अलग-अलग मामलो में चार आरोपियों को चरस और स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है.

Accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 17, 2021, 9:13 AM IST

देहरादून:शहर में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. राजधानी में दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई है. पुलिस ने 2 किलो 5 ग्राम चरस की तस्करी के आरोप में दो लोगों को आईटी पार्क से गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने 31.29 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

पहला मामला

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर थाना राजपुर पुलिस ने छापेमारी के दौरान आईटी पार्क के पिछले गेट से दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा. दोनों कार में सवार थे. चेकिंग के दौरान मन बहादुर और विकास के पास से 2 किलो 5 ग्राम चरस बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

थाना राजपुर प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश से कम दामों में चरस लाकर देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचते थे. दोनों आरोपी चरस को 3-4 महीने पहले हिमाचल से लेकर आए थे और आईटी पार्क में काम करने आए लोगों को बेचना चाहते थे.

पढ़ें:कार और ट्रैक्टर-ट्राली की जोरदार भिड़ंत, दो बरातियों की मौत

दूसरा मामला

थाना रायपुर पुलिस ने 31.29 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को सहस्त्रधारा रोड के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. आरोपियों की पहचान मुफीद और मुकिस निवासी नजीबाबाद के रुप में हुई है.

थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी मुफीद पूर्व में थाना रायपुर से एनडीपीएस के मुकदमे में और थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर से मर्डर केस में जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details