देहरादून:शहर में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. राजधानी में दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई है. पुलिस ने 2 किलो 5 ग्राम चरस की तस्करी के आरोप में दो लोगों को आईटी पार्क से गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने 31.29 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
पहला मामला
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर थाना राजपुर पुलिस ने छापेमारी के दौरान आईटी पार्क के पिछले गेट से दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा. दोनों कार में सवार थे. चेकिंग के दौरान मन बहादुर और विकास के पास से 2 किलो 5 ग्राम चरस बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
थाना राजपुर प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश से कम दामों में चरस लाकर देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचते थे. दोनों आरोपी चरस को 3-4 महीने पहले हिमाचल से लेकर आए थे और आईटी पार्क में काम करने आए लोगों को बेचना चाहते थे.