देहरादून:डीजीपी अशोक कुमार द्वारा पूरे प्रदेश में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत किच्छा में दो सिपाही सहित चार लोगों को 8 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया. डीजीपी अशोक कुमार ने गिरफ्तार किए गए दोनों सिपाहियों को बर्खास्त किया है.
चंपावत जिले के निवासी दो सिपाही सहित चार लोगों को किच्छा में 20 लाख की चरस के साथ गिरफ्तार किया गया. इनमें से एक सिपाही चंपावत कोतवाली जबकि दूसरा पिथौरागढ़ कोतवाली में तैनात है. चंपावत कोतवाली में तैनात सिपाही प्रदीप फर्त्याल और पिथौरागढ़ में तैनात सिपाही प्रभात बिष्ट लंबे समय से चरस तस्करी का गिरोह चला रहे थे.