विकासनगर:उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देहरादून स्थित एफआरआई (वन अनुसंधान संस्थान) और तिब्बती कॉलोनी के बाद अब देहरादून जिले के चकराता में सेना के एक अधिकारी और 3 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी को रेजीमेंट के अस्पताल में ही आइसोलेट किया है.
कोरोना संक्रमित जवानों के संपर्क में आए 54 अधिकारियों और जवानों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था, उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, चकराता स्थित एक रेजीमेंट में कुछ दिनों पहले एक कमांडेंट समेत तीन जवानों की तबीयत बिगड़ गई थी. चारों में कोरोना के लक्षण दिखे. इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.