उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: CM के स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैलाने वाले 4 आरोपी अरेस्ट

थाना कैंट पुलिस ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

arrested
गिरफ्तार

By

Published : May 14, 2020, 12:04 PM IST

Updated : May 26, 2020, 5:17 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस ने बुधवार रात चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीजेपी के महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट की ओर से छह लोगों के खिलाफ थाना कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस द्वारा अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा आज चारों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान आपदा प्रबंधन अधिनियम लागू है. सीएम उत्तराखंड राज्य आपदा प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं, उनके संबंध में कुछ व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया में स्वास्थ्य को लेकर एक पोस्ट वायरल हुआ था. इस पर महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट द्वारा थाना कैंट में तहरीर दी गई थी. तहरीर के आधार पर थाना कैंट में मुकदमा पंजीकृत किया गया. आपदा और वैश्विक महामारी के समय यह प्रकरण काफी गंभीर था, जिसके लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गईं.

पुलिस द्वारा मोबाइल सर्विलांस के द्वारा पाया गया कि आरोपी नरेंद्र मेहता द्वारा खबर को एडिट करते हुए अपने साथी के सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया. पुलिस द्वारा सूचना प्रसारित करने वाले पंकज ढौंडियाल निवासी गुरफली तहसील थलीसैंण जिला पौड़ी गढ़वाल, नरेंद्र मेहता निवासी बटगिरी पट्टी बनकोट तहसील गणाई जिला पौड़ी गढ़वाल, नवीन भट्ट निवासी गढ़ी मयचक श्यामपुर थाना ऋषिकेश और यश रावत निवासी सरुली थाना घनसाली जिला टिहरी गढ़वाल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:लॉकडाउन इफेक्ट: दांव पर श्रमिकों की आजीविका, अर्थव्यवस्था की सुस्ती से बढ़ा जोखिम

थाना केंट प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि सीएम के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर चार लोगों को बुधवार की रात को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा. अन्य दो आरोपियों खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : May 26, 2020, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details