देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस ने बुधवार रात चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीजेपी के महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट की ओर से छह लोगों के खिलाफ थाना कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस द्वारा अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा आज चारों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान आपदा प्रबंधन अधिनियम लागू है. सीएम उत्तराखंड राज्य आपदा प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं, उनके संबंध में कुछ व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया में स्वास्थ्य को लेकर एक पोस्ट वायरल हुआ था. इस पर महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट द्वारा थाना कैंट में तहरीर दी गई थी. तहरीर के आधार पर थाना कैंट में मुकदमा पंजीकृत किया गया. आपदा और वैश्विक महामारी के समय यह प्रकरण काफी गंभीर था, जिसके लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गईं.