उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून में एसटीपीआई इन्क्यूबेशन केन्द्र का शिलान्यास, जल्द रोबोटिक्स लैब की भी होगी स्थापना - दून में एसटीपीआई इन्क्यूबेशन केन्द्र का शिलान्यास

आईटी पार्क में 3 एकड़ जमीन पर स्टार्ट अप हब बनेगा. इसके अलावा आईडीटीए में एक रोबोटिक लैब बनाई जाएगी.

Trivendra Singh Rawat
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Nov 27, 2020, 10:01 PM IST

देहरादून: केंद्रीय मंत्री इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी रविशंकर प्रसाद ने वर्चुअल माध्यम से देहरादून में शुक्रवार को एसटीपीआई देहरादून इन्क्यूबेशन केन्द्र का शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने घोषणा की कि देहरादून में जल्द ही एक रोबोटिक लैब की स्थापना की जायेगी, जिसके लिए भूमि भी उपलब्ध है.

ई-वेस्टेज स्टूडियो

इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और सूचना तकनीकी राज्यमंत्री भारत सरकार संजय धोत्रे ने ई-वेस्ट स्टूडियो का उद्घाटन भी किया. आईडीटीए द्वारा बनाये गए ई-वेस्टेज स्टूडियो और स्टार्ट अप हब बिल्डिंग का भी शुक्रवार को शुभारंभ हो गया. केंद्रीय मंत्री सूचना तकनीकी रविशंकर प्रसाद ने वर्चुअल के माध्यम से इस कार्यक्रम में शिरकत की.

पढ़ें-राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से प्रदेश में बनेगा विश्व स्तरीय कैंसर अस्पताल

इस स्टूडियो को कम्प्यूटर के खराब हुए पार्ट्स से बनाया गया है. इस तरह का यह स्टूडियो प्रदेश का पहला ई-वेस्ट स्टूडियो है. जिसमें खराब कंप्यूटर और खराब हो चुके कंप्यूटर के पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है. स्टूडियो में वेस्ट पार्ट्स से 25 कम्प्यूटर तैयार किये गए हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आईटी पार्क में 3 एकड़ जमीन पर स्टार्ट अप हब बनेगा. स्टार्ट अप हब सेंटर में युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी. साथ ही स्टार्ट अप शुरू करने के लिए भी ट्रेनिंग दी जायेगी.

दून में एसटीपीआई इन्क्यूबेशन केन्द्र का शिलान्यास

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्टार्टअप हब सेंटर शुरू करने के साथ ही रोबोटिक लैब बनाने की भी घोषणा की है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह रोबोटिक लैब आईडीटीए में बनाई जाएगी. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि काशीपुर में 100 एकड़ भूमि पर सभी फेब्रिकेशन का काम शुरू किया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार का सहयोग भी लेने की बात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details