देहरादूनःमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेहूंवाला क्लस्टर पेयजल योजना का शिलान्यास किया. इस तरह की योजना प्रदेश के अन्य छह जिलों में भी शुरू की जाएगी. फिलहाल इस योजना से मेहूंवाला के एक लाख 30 हजार लोग लाभांवित होंगे. इस योजना की अनुमानित लागत 16398.48 लाख रुपए है. सीएम रावत ने कहा कि पूरे प्रदेशभर की क्लस्टर पेयजल योजनाओं से पांच लाख 16 हज़ार लोगों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा.
हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और देहरादून जिले के मेहुंवाला को जोड़ते हुए कुल 35 अर्धनगरीय क्षेत्र हैं जहां ये क्लस्टर पेयजल योजना शुरू की जानी है. इन जिलों के 35 अर्धनगरीय क्षेत्र और बस्तियों की करीब पांच लाख 16 हज़ार लोगों को लाभ मिलने वाला है. पानी की आपूर्ति का वर्तमान स्तर करीब 50 से 70 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन है, जो बढ़कर 100 से 135 लीटर प्रतिदिन होगा. इसके अलावा प्रतिदिन न्यूनतम 16 घंटे पानी की उपलब्धता रहेगी. इसके अलावा 12 मीटर की ऊंचाई तक पेयजल आसानी से पहुंचेगा.