उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम ने किया मेहूंवाला क्लस्टर पेयजल योजना का शिलान्यास, एक लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा सीधा लाभ

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेहूंवाला में क्लस्टर पेयजल योजना का शिलान्यास किया. इस योजना से मेहूंवाला के एक लाख तीस हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.

cm trivendra singh rawat
मेहूंवाला क्लस्टर पेयजल योजना

By

Published : Jan 5, 2020, 10:54 PM IST

देहरादूनःमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेहूंवाला क्लस्टर पेयजल योजना का शिलान्यास किया. इस तरह की योजना प्रदेश के अन्य छह जिलों में भी शुरू की जाएगी. फिलहाल इस योजना से मेहूंवाला के एक लाख 30 हजार लोग लाभांवित होंगे. इस योजना की अनुमानित लागत 16398.48 लाख रुपए है. सीएम रावत ने कहा कि पूरे प्रदेशभर की क्लस्टर पेयजल योजनाओं से पांच लाख 16 हज़ार लोगों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा.

हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और देहरादून जिले के मेहुंवाला को जोड़ते हुए कुल 35 अर्धनगरीय क्षेत्र हैं जहां ये क्लस्टर पेयजल योजना शुरू की जानी है. इन जिलों के 35 अर्धनगरीय क्षेत्र और बस्तियों की करीब पांच लाख 16 हज़ार लोगों को लाभ मिलने वाला है. पानी की आपूर्ति का वर्तमान स्तर करीब 50 से 70 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन है, जो बढ़कर 100 से 135 लीटर प्रतिदिन होगा. इसके अलावा प्रतिदिन न्यूनतम 16 घंटे पानी की उपलब्धता रहेगी. इसके अलावा 12 मीटर की ऊंचाई तक पेयजल आसानी से पहुंचेगा.

क्लस्टर पेयजल योजना का शिलान्यास

पढ़ेंः शासन का बड़ा फैसला, स्टोन क्रशर चलाना अब नहीं होगा आसान

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आज पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया है. मेहूंवाला कलस्टर में अर्बन योजना की 165 करोड़ की योजना का शिलान्यास हुआ है. सरकार की मंशा है कि एक परिवार को 135 लीटर पानी दिया जाएगा, साथ ही 16 घंटे पानी देने की योजना भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details