देहरादून: उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सक्रिय राजनीति में आ गई है. बीजेपी ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी उन्हें कोई बडा़ पद दे सकती है.
बता दें कि बेबी रानी मौर्य ने 26 अगस्त 2018 को उत्तराखंड के राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था. वे करीब तीन साल तक उत्तराखंड की राज्यपाल रही है. इसी महीने 8 सितंबर 2021 को उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया था. उनके इस इस्तीफे को यूपी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा था. माना जा रहा था कि बीजेपी चुनाव से पहले उनके कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. वहीं इन कयासों पर सोमवार 20 सितंबर को मुहर लग गई है. बीजेपी ने उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है.