देहरादून/नई दिल्ली: हंसी प्रहरी के हालातों को लेकर ईटीवी भारत की खबर का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. हर कोई अपनी-अपनी तरह से हंसी के हालातों को जानने समझने के साथ ही उसकी मदद की बात कर रहा है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी इस मामले में दुख जताया है. उन्होंने खबर का संज्ञान लेते हुए कहा कि कांग्रेस हंसी की हरसंभव मदद करेगी.
ईटीवी भारत से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि हंसी प्रहरी की स्थिति और शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकर वो अत्यंत दुखी हैं. कुछ कार्यकर्ताओं को हंसी की मदद करने के लिये भेजा गया है, इसके साथ ही हरिद्वार के ही एक संत से बात की है जो अपने संस्थान में हंसी को ट्यूशन पढ़ाने के लिए आमंत्रित करेंगे.
24 घंटे में ईटीवी भारत का असर. पढ़ें-कुमाऊं विवि की जानी-मानी छात्रा मांग रही भीख, पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ लड़ चुकी हैं चुनाव
जब ईटीवी भारत ने हरीश रावत से हंसी की स्थिति, हालातों और सरकारी सिस्टम के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्व का निर्वहन करना हमारा प्रथम कर्तव्य है. हमें उम्मीद है कि सरकार जल्द ही हंसी को अर्थिक सहायता देगी, जिससे हंसी के हालत सुधरेंगे.
हंसी की हरसंभव मदद करेगी कांग्रेस पढ़ें-हंसी की मदद करेगी सरकार, परिवार से मिलाने का उठाया बीड़ा, इलाज का खर्च भी उठाएगी
बता दें 2002 में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सोमेश्वर सीट पर चुनाव लड़ने वाली हंसी प्रहरी अब हरिद्वार में भीख मांगती नजर आ रही हैं. उनकी सहायता के लिए इसी सीट से जीत हासिल करने वाले राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए मदद करने का आश्वासन दिया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि हंसी के साथ अब तक जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने हंस फाउंडेशन से उनकी सहायता के लिए बात की है और जल्द ही उन्हें सहायता पहुंचाई जाएगी.