ऋषिकेश: पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती को शुक्रवार को एम्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. चिकित्सकों के अनुसार वह अभी कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहेंगी. इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को भी संस्थान की ओर से सूचित कर दिया गया है.
गौरतलब है कि बुखार की शिकायत पर उमा भारती का कोविड-19 का जांच करवाया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उन्हें बीते सप्ताह एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था.
ये भी पढ़ें:पर्यटकों से गुलजार हुई पहाड़ों की रानी, सड़कों पर लगा जाम
संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में सभी आवश्यक परीक्षण के बाद उनका उपचार किया गया. उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनमें कोविड के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, लिहाजा पॉलिसी के तहत उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्हें अभी होम आइसोलेशन में रहने का सुझाव दिया गया है. साथ ही इस बारे में स्टेट अथॉरिटी को भी अवगत करा दिया गया है.
बता दें, 24 सितम्बर को पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती बदरीनाथ दर्शन के लिए आईं थीं. उस वक्त बदरीनाथ के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह एवं धर्माधिकारी बदरीनाथ भुवन चंद्र उनियाल सहित कई मंदिर के कर्मचारी उमा भारती के साथ मौजूद थे, जिस कारण बदरीनाथ धाम में कोरोना संक्रमण का भय बना हुआ है.
इससे पहले 23 सितंबर को उमा भारती ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए थे. उस दौरान उन्होंने राज्य मंत्री धन सिंह रावत के मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी. जहां बाद में धन सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनका भी कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसमें वो नेगेटिव आई और बदरीनाथ यात्रा पर निकली थी.