मसूरी:प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय नेताओं का उत्तराखंड आना जारी है. मसूरी विधानसभा सीट की कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली के चुनावी प्रचार प्रसार के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह मसूरी पहुंचे हैं. भंवर जितेंद्र सिंह के पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर कांग्रेस भवन में सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
इसके साथ ही भंवर जितेंद्र सिंह ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में चीन और पाकिस्तान भारत की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं. भारत सरकार की विदेश नीति पूरी तरह फेल हो चुकी है. सरकार द्वारा सैनिकों को इतने मुश्किल क्षेत्र में भेजा जा रहा है, जहां पर हमारे सैनिक हथियार लेकर भी नहीं जा सकते लेकिन सरकार देख रही है और जुमलेबाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का यह बहुत बड़ा फेल्योर है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार द्वारा मात्र जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं किया गया है. देश महंगाई, भ्रष्टाचार की मार से जूझ रहा है. उत्तराखंड की जनता ने तय कर लिया है कि भाजपा को उत्तराखंड की सत्ता से बाहर करना है. उन्होंने कहा कि भाजपा की जुमलेबाजी की सरकार है, इसका पर्दाफाश हो चुका है. उत्तराखंड में रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार बनाई गई है.