उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKSSSC पेपर लीक मामले में जांच के दायरे में आए पूर्व सचिव और परीक्षा नियंत्रक, जल्द शिकंजा कंसने की उम्मीद - देहरादून लेटेस्ट हिंदी न्यूज

उत्तराखंड में UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर जहां एक तरफ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई स्नातक स्तर की परीक्षा की जांच एसटीएफ कर रही है. तो वहीं अब आयोग में विभिन्न परीक्षाओं को लेकर अधिकारियों की भूमिका पर भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. खास बात यह है कि आयोग द्वारा कराई गई परीक्षाओं को लेकर विजिलेंस अधिकारियों की भूमिका को लेकर जांच करेगा.

dehradun latest hindi news,
UKSSSC पेपर लीक

By

Published : Sep 11, 2022, 12:57 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी और रिटायर्ड परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी भी जांच के दायरे में आ गए हैं. इतना ही नहीं, आयोग का काम शासन में देखने वाले अनुभाग के अधिकारियों की भी भूमिका को जांचा जाएगा. इसके लिए सरकार ने अब विजिलेंस को जांच के आदेश दे दिए हैं. ऐसे में इन अधिकारियों पर जल्द शिकंजा कंसने की उम्मीद जताई जा रही है.

बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में स्नातक स्तर की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद एसटीएफ अब तक करीब 37 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है, लेकिन आयोग के बड़े अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि परीक्षा आयोजित कराने वाली आरएमएस टेक्नोसोल्यूशन कंपनी सवालों के घेरे में है. इसके मालिक की भी गिरफ्तारी हो चुकी है.

बताया जा रहा है कि इस कंपनी से अनुबंध खत्म होने के बावजूद भी आयोग द्वारा कंपनी से परीक्षाएं आयोजित कराई गईं. इसको इसके लिए भुगतान भी किया गया. इन्हीं सब बातों को देखते हुए इन अधिकारियों की भूमिका को लेकर विजिलेंस जांच कराने का मन बनाया गया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही विजिलेंस इस मामले में संबंधित अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है. बताते चलें कि पूर्व सचिव संतोष बडोनी पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं, जबकि पूर्व में नियंत्रक रहे नारायण सिंह सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
पढ़ें- Uttarakhand Recruitment Scam: जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच कराएगी सरकार- अजय भट्ट

UKSSSC पेपर लीक: गौर हो कि बीती 24 जुलाई को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) में फर्जीवाड़े को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था. इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ 37 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिनमें परीक्षा करवाने वाली कंपनी के टेक्निकल स्टाफ, आयोग के होमगार्ड, कोचिंग संचालक, कुछ मुन्नाभाई, सचिवालय में तैनात अपर सचिव, जखोल जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह समेत कई लोग शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details