देहरादूनःउत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर है. पुरोला से बीजेपी के पूर्व विधायक मालचंद कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने भी कांग्रेस का दामन थामा है. दिल्ली में AICC मुख्यालय में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के थीम सॉन्ग लॉन्चिंग के मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस बात का ऐलान किया.
उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में पुरोला और यमुनोत्री विधानसभा का चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है. पुरोला विधानसभा सीट आरक्षित है. बीते 12 सितंबर को पुरोला विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने दिल्ली में बीजेपी पार्टी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ली थी.
ये भी पढ़ेंःCM धामी के कार्यक्रम में पूर्व विधायक मालचंद को नहीं मिली सीट, मचाया हंगामा
मालचंद की राजनीति:मालचंद बीजेपी से 2002 और 2012 में विधायक रह चुके हैं. साल 2002 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट से मालचंद को 13,209 मत पड़े थे. दूसरे स्थान पर रही शांति देवी को 10,238 मत पड़े थे. मालचंद 2,971 मतों से जीते थे.