उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फेक न्यूज कैसे समाज में घोल रहा जहर, सुनिए पूर्व PM के मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी की जुबानी - यूनिसेफ की वर्कशॉप

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे (Media Advisor to former Prime Minister) पंकज पचौरी ने फर्जी खबरों पर अपनी बातें रखी हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में पंकज पचौरी ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए फेक न्यूज को समाज में जहर की तरह घोला जा रहा है. फेक न्यूज सर्कुलेट कर समाज में तरह तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 1, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 4:11 PM IST

देहरादूनः दुनिया में इस वक्त सोशल मीडिया पर फेक न्यूज (fake news on social media) की बाढ़ है. हमारे लिए यह बात छोटी हो सकती है कि एक फेक न्यूज हमारी तरफ से समाज में गई है. भले ही वह फेक न्यूज किसी भी परिपेक्ष में हो. लेकिन क्या आप जानते हैं इस फेक न्यूज की वजह से ना केवल घरों में बल्कि समाज और देश में भी जहर घुल रहा है. एक फेक न्यूज की वजह से जहां कुछ कंपनियां आम जनता को ठग रही हैं. वहीं कुछ राजनीतिक पार्टियां भी लोगों को अपने जाल में फंसा रही हैं.

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे वरिष्ठ पत्रकार पंकज पचौरी इन दिनों फेक न्यूज को लेकर एक मुहिम छेड़े हुए हैं. पंकज पचौरी और उनकी टीम इस काम में लगी हुई है कि किस तरह से फेक न्यूज के जहर से आम जनता और देश को बचाया जाए. पंकज पचौरी कहते हैं कि मौजूदा समय में फेक न्यूज फैलाने का सबसे ज्यादा अगर कोई काम कर रहा है तो वह है सोशल मीडिया प्लेटफार्म. इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल आम जनता अपने मनोरंजन के लिए कर रही है. जिस तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फेक न्यूज चंद मिनटों में लाखों, करोड़ों लोगों तक पहुंच रही है, वह ना केवल देश बल्कि विश्व के लिए भी खतरे की घंटी है.

सुनिए फेक न्यूज कैसे समाज में घोल रहा जहर.

सोशल मीडिया में नहीं होती जानकारी फिल्टरः पंकज पचौरी कहते हैं कि सोशल मीडिया पर जितने भी मनोरंजन के प्लेटफार्म हैं और जो सूचनाओं को इधर से उधर पहुंचाते हैं उनके पास कोई एडिटर नहीं है. उनके पास वह लोग नहीं हैं जो सही खबर को सही कहें और गलत खबर को रोक सकें. इसलिए सोशल मीडिया पर जो भी आप पोस्ट कर रहे हैं, उसको कोई रोकने और टोकने वाला नहीं है. जब तक उसकी शिकायत ना की जाए.

मीडिया की भूमिका पर नजर रखने की जरूरतः पंकज पचौरी बताते हैं कि न्यूज चैनल हो या न्यूज पेपर, इन सभी संस्थानों में खबरों को फिल्टर करने के लिए ग्राउंड रिपोर्टर के साथ-साथ डेस्क पर भी लोग होते हैं, जो सही जानकारी को ही आगे बढ़ाने का काम करते हैं. लेकिन मौजूदा समय में कई जगहों पर ऐसा देखा गया है कि मीडिया भी इधर-उधर से जानकारियां लेकर खबरों को पब्लिश करती है. जबकि वह खबर सही सोर्स से नहीं आती और कभी-कभी खबरें सही भी नहीं होती. इसलिए मीडिया को भी अपनी भूमिका पर नजर रखनी होगी. जल्दबाजी के चक्कर में हमेशा कोई काम ना करें, जिससे हमारे रीडर तक गलत जानकारी न पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः पैराग्ला‌इडिंग से दयारा बुग्याल के साथ हिमालय का कर सकेंगे दीदार, सफल परीक्षण से लोग खुश

वैक्सीन पर फैलाई भ्रांतियांःपंकज पचौरी ने कहा कि महामारी के दौर में हमने ऐसे देखा कि जब पूरा विश्व कोविड-19 वैक्सीन लगवा रहा था, तब हमारे यहां पर कई ऐसे लोग थे जो वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैला रहे थे. उसे धर्म, आस्था और ना जाने किन किन बातों से जोड़ रहे थे. उसका नतीजा यह हुआ कि कई शहर, गांव, मोहल्ले, कस्बे इस बात से प्रभावित हुए और लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई. चर्चा तो इस बात की भी है कि कई धर्मगुरुओं ने इस पर फतवे भी जारी कर दिए. आप यह समझ सकते हैं कि यह कितना खतरनाक है कि जो दवाई लोगों की जान बचाने के लिए बनाई गई थी, उसके बारे में ही गलत जानकारियां व्हाट्सएप और दूसरे प्लेटफार्म पर शेयर की जा रही थी.

फेक मैसेज सर्कुलेट से बवालःपंकज पचौरी कहते हैं कि फेक न्यूज इस वक्त राजनीति का भी एक बहुत बड़ा हथकंडा बन गया है. आपने देखा होगा कि एक जरा सा मैसेज वायरल होता है और हमारे शहर, गांव में दंगे होने लगते हैं. बाद में यह जानकारी आती है कि यह सब एक मैसेज के सर्कुलेट होने से हुआ है. अमूमन जगहों पर ऐसा देखा गया है कि जो मैसेज सर्कुलेट हुआ है, उसकी हकीकत कुछ है ही नहीं.

जैसे आप मान लें कि बच्चा उठाने की घटनाओं के बाद कई लोगों को मारा पीटा गया. यह एक मैसेज सर्कुलेट होने के बाद ही होता है. या फिर राजनीति में भी लोग इसका बखूबी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. हमारी सरकारों ने यह किया. हमारे नेता ने यह किया कि मैसेज को पार्टी के नेता, कार्यकर्ता बिना जांचे आगे बढ़ा देते हैं. उससे यह होता है कि एक दिशाहीन व्यक्ति भी हम पर राज करता है. ऐसा भारत में ही नहीं, विश्व के कई देशों में हो रहा है. इसको कोई सरकार नहीं रोक सकती. इसको रोकने के लिए आम व्यक्ति को ही सजग होना होगा.
ये भी पढ़ेंः EPFO: पहली तारीख से खुशखबरी, पेंशन स्कीम में बदलाव, साढ़े 6 करोड़ लोगों को फायदा

सरकार के दखल से विरोध के स्वरः पंकज पचौरी कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि सरकारें इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं. लेकिन वह डरती हैं. दरअसल चीन, ईरान-इराक या अन्य देश यहां तक भारत भी इस पर कोई एक्शन लेता है या कोई कानून बनाता है तो इसे मीडिया की आजादी पर पहरा बताकर सरकार का ही विरोध किया जाएगा. ऐसा कई देशों में हुआ है.

इसलिए लोगों को यह सोचना चाहिए कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हो, धर्म संबंधित जानकारी हो, राजनीति संबंधी जानकारी हो या फिर अन्य कोई जानकारी हो तो उसका सत्यापन जरूर कर लें. सोशल साइट पर ही ऐसी कई वेबसाइट हैं जो फैक्ट चेक करती हैं और बताती हैं कि यह घटना, बयान या आंकड़े सही हैं या नहीं.

मीडिया के छात्रों को दी जानकारीः आपको बता दें कि देहरादून में 3 दिनों तक चली यूनिसेफ की वर्कशॉप (UNICEF workshop) में इन्हीं बातों को लेकर देशभर से आए नए मीडिया के छात्रों को जानकारी दी जा रही थी. यूनिसेफ की इंडिया की मीडिया हेड सोनिया सरकार ने बताया कि अब तक वह 2000 मीडिया से जुड़े छात्रों को फेक न्यूज से कैसे बचा जाए और कैसे समाज में जहर घोल रहा है? कैसे आप एक खबर को बेहतर तरीके से सही मापदंड पर प्रकाशित कर सकते हैं? इसका गुण हमने अब तक सिखाया है. आगे भी इस तरह के सेमिनार, इस तरह के वर्कशॉप होते रहेंगे. ताकि भारत में जिस तरह से तेजी से फेक न्यूज का जहर गुल रहा है उसको रोका जा सके.

Last Updated : Nov 1, 2022, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details