उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व नौसेनाध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने सैनिक धाम के नाम की सरकार से मिलने वाली 1 लाख की राशि

एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी ने प्रदेश के सीएम को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि हर साल उन्हें जो सम्मान के रूप में 1 लाख की धनराशि उत्तराखंड सैनिक कल्याण विभाग से मिलती है, उसे वो उत्तराखंड के सैनिक धाम के नाम करना चाहते हैं.

devendra kumar
देवेंद्र कुमार जोशी

By

Published : Jul 25, 2020, 2:52 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 6:08 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड मूल केपूर्व नौसेना अध्यक्ष और अंडमान निकोबार के उपराज्यपाल एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी को प्रदेश सरकार से आजीवनकाल के लिए एक लाख रुपए की राशि प्रतिवर्ष मिलती है. उन्होंने इस धनराशि को उत्तराखंड के सैनिक धाम के नाम कर दी है. इस सिलसिले में उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को पत्र लिखा है.

दरअसल, एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी को वीरता अलंकरण के लिए प्रदेश सरकार से आजीवनकाल के लिए एक लाख रुपए की राशि हर साल मिलती है. उन्होंने इस राशि को उत्तराखंड सैनिक धाम के नाम किया है. ये राशि अब शौर्य स्मारक के खाते में जाएगी.

ये भी पढ़ें:चीन के विस्तारवाद का मुकाबला और तालिबान से निपटने के लिए हुई राजनयिक नियुक्तियां

एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी ने पत्र में लिखा है कि जो सम्मान उनको हर साल परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेना मेडल, युद्ध सेवा मेडल, नौसेना मेडल और विशिष्ट सेना मेडल समेत तमाम अलंकरणों के लिए एक लाख की धन राशि के रूप में दिया जाता है, जो कि ये सम्मना उन्हें उत्तराखंड सैनिक कल्याण विभाग से मिलता है, वो राशि अब नियमित रूप से राज्य के पांचवें धाम यानी शौर्य स्थल को मिले साथ ही इस पत्र को औपचारिक रूप से अग्रिम रसीद माना जाए.

Last Updated : Jul 25, 2020, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details