देहरादून:उत्तराखंड मूल केपूर्व नौसेना अध्यक्ष और अंडमान निकोबार के उपराज्यपाल एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी को प्रदेश सरकार से आजीवनकाल के लिए एक लाख रुपए की राशि प्रतिवर्ष मिलती है. उन्होंने इस धनराशि को उत्तराखंड के सैनिक धाम के नाम कर दी है. इस सिलसिले में उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को पत्र लिखा है.
दरअसल, एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी को वीरता अलंकरण के लिए प्रदेश सरकार से आजीवनकाल के लिए एक लाख रुपए की राशि हर साल मिलती है. उन्होंने इस राशि को उत्तराखंड सैनिक धाम के नाम किया है. ये राशि अब शौर्य स्मारक के खाते में जाएगी.