उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यमकेश्वर में जिला विकास प्राधिकरण का विरोध, लोगों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत ने किया विरोध प्रदर्शन

लोगों का आरोप है कि डीडीए विकास के नाम पर लोगों का उत्पीड़न कर रहा है. इसीलिए इसे जल्द से जल्द निरस्त कर देना चाहिए.

Yamkeshwar
यमकेश्वर में जिला विकास प्राधिकरण का विरोध

By

Published : Nov 11, 2020, 3:10 PM IST

ऋषिकेश: यमकेश्वर क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण का विरोध होना शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों ने विशाल रैली निकालकर यमकेश्वर तहसील में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा.

लोगों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी.

कोटद्वार के पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण को निरस्त करने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिला विकास प्राधिकरण नक्शे पास कराने के नाम पर ग्रामीणों का उत्पीड़न कर रहा है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पढ़ें-मिठाइयों की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, सैंपल लिये

पूर्व विधायक रावत का आरोप है कि विकास के नाम पर प्राधिकरण लगातार लोगों को परेशान कर रहा है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण का कोई औचित्य नहीं बनता है, लेकिन फिर भी विकास प्राधिकरण के नाम पर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है. सरकार को जल्द विकास प्राधिकरण को निरस्त क्या जाना चाहिए. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो जनता उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details