उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकास नगर: एसडीएम से मिले पूर्व विधायक नवप्रभात, सौंपा थर्मल स्क्रीनिंग का डाटा - एसडीएम सौरव असवाल

पूर्व विधायक और बंकिम मेमोरियल एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन नवप्रभात ने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ एसडीएम सौरव असवाल से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व विधायक ने संस्था द्वारा कराए गए थर्मल स्क्रीनिंग का डाटा एसडीएम को सौंपा.

एसडीएम से मिले पूर्व विधायक नवप्रभात
एसडीएम से मिले पूर्व विधायक नवप्रभात

By

Published : Jul 6, 2020, 9:39 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 10:33 PM IST

विकास नगर: पूर्व विधायक और बंकिम मेमोरियल एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन नवप्रभात ने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ एसडीएम सौरव असवाल से मुलाकात की. उन्होंने एसडीएम से कोरोना से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने अपनी संस्था द्वारा लोगों के कराए गए थर्मल स्क्रीनिंग का डाटा भी सौंपा.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंकिम मेमोरियल एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात की अगुवाई में विकास नगर क्षेत्र में स्थानीय लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य डाटा जुटाया गया था. जिसका संपूर्ण डाटा एसडीएम सौरव असवाल को सौंपा गया. पूर्व विधायक नवप्रभात ने बताया कि संस्था द्वारा 14,800 से अधिक लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है, वहीं अगस्त में फिर से की जानी है. जिसके लिए प्रशासन से निपुण स्टाफ की मांग की गई है.

पढ़ें-मसूरी: भारी बारिश से एक मकान क्षतिग्रस्त, लोगों ने भागकर बचाई जान

वहीं पूर्व विधायक नवप्रभात ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते हेल्थ फॉर ऑल प्रोग्राम के तहत थर्मल स्क्रीनिंग का काम शुरू किया गया था. जिसमें 14,836 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी.

Last Updated : Jul 6, 2020, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details