उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी को भारी पड़ रही ज्यादा सक्रियता, प्रदेश महामंत्री निकले कोरोना पॉजिटिव - बीजेपी नेता न्यूज

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और विकास नगर से पूर्व विधायक रहे कुलदीप कुमार भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके बाद उन्हें दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए जाने की बात कही जा रही है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jul 23, 2020, 7:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी को ज्यादा सक्रियता भारी पड़ने लगी है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और विकास नगर से पूर्व विधायक रहे कुलदीप कुमार भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. कुलदीप कुमार को फिलहाल इलाज के लिए दून मेडिकल कॉलेज भेजे जाने की खबर है.

लॉकडाउन के दौरान भी लगातार वर्चुअल रैली और जिला स्तर पर भ्रमण कर कार्यक्रमों को करने वाली बीजेपी के कई पदाधिकारी अब कोरोना की चपेट में आते दिख रहे हैं. ताजा मामला बीजेपी के पूर्व विधायक और मौजूदा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार से जुड़ा है.

पढ़ें-हरिद्वार जिले में कोरोना मरीजों के बढ़ते ही अस्पताल की व्यवस्था ध्‍वस्‍त, वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक कुलदीप कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार महामंत्रियों की कुमाऊं में होने वाली बैठक के लिए गए थे. वहीं लौटने के बाद उन्हें संक्रमण के कुछ लक्षण दिखे. जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 की जांच करवाई. जांच रिपोर्ट में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद उन्हें दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए जाने की बात कही जा रही है. कुलदीप कुमार इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स भी जा सकते हैं.

बता दें कि इससे पहले बीजेपी के कुमाऊं में जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट और प्रवक्ता प्रकाश जोशी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी. उधर कुलदीप कुमार के भतीजे के भी संक्रमित होने की खबर आ रही है. बीजेपी नेताओं के लगातार संक्रमित होने की खबर के बाद पार्टी की तमाम गतिविधियों को लेकर सवाल भी खड़े हो सकते हैं. जिस बैठक में कुलदीप कुमार गए थे उसमें शामिल होने वाले लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details