उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री अरविंद पांडे ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर DGP से की मुलाकात, कार्रवाई की मांग - Former minister Arvind Pandey

पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने फर्जी ट्विटर आईडी बनाए जाने को लेकर डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि फर्जी आईडी पर सांप्रदायिक और गलत बातों को प्रचारित किया जा रहा है. जिसे उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर बताते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 18, 2023, 7:38 AM IST

देहरादून: पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात की है. इस दौरान अरविंद पांडे ने अपने नाम से ट्विटर पर बनी आईडी को लेकर शिकायत दर्ज कराते हुए, आईडी चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

उत्तराखंड में आईटी एक्ट के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है और आए दिन फर्जी आईडी बनाने या अकाउंट हैक किए जाने की भी शिकायतें मिलती रही हैं. हालांकि ऐसे मामले में पुलिस को कुछ खास सफलता नहीं मिल पाती है. लेकिन इसके बावजूद पुलिस विभाग लगातार लोगों को सोशल मीडिया या डिजिटल माध्यमों पर सतर्क रहने के लिए जागरूक करता रहा है. फिलहाल प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने भी ऐसे ही एक मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को शिकायत की है.
पढ़ें-विदेश जाते ही हैक हुए मंत्री मदन कौशिक के सभी सोशल मीडिया अकाउंट, मचा हड़कंप

अरविंद पांडे ने पुलिस महानिदेशालय पहुंचे, जहां उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार को लिखित शिकायत देते हुए अपने नाम से फर्जी ट्विटर आईडी बनाए जाने की जानकारी दी. खास बात यह है कि इस फर्जी आईडी के जरिए सांप्रदायिक और गलत ट्वीट किए जा रहे हैं. इसी को देखते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पुलिस महानिदेशक को लिखित शिकायत देकर इस पर रोक लगाने की मांग की है. उधर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे से फोन पर बात करते हुए मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे नाम से एक आईडी बनाई गई है. जिसमें सांप्रदायिक और गलत बातों को लिखा जा रहा है.
पढ़ें-अतीक और अशरफ हत्याकांड पर त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले, 'जो हुआ अच्छे के लिए हुआ'

भाजपा की पार्टी लाइन से हटकर भी कई बातें लिखी गई हैं, जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने इसकी पुलिस में शिकायत की है. कहा कि इससे पहले भी उनके सोशल अकाउंट से छेड़छाड़ की जाती रही है. लेकिन उनकी तरफ से कभी इन्हें गंभीरता से नहीं लिया गया. लेकिन इस बार उनकी आईडी बनाकर गलत पोस्ट किए जाने के बाद उन्होंने शिकायत पुलिस से की है. अरविंद पांडे ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अब पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के बाद इस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details