देहरादूनःराजधानी में पुलिस नशे के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी के तहत एसटीएफ की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने जोगीवाला क्षेत्र से एक पूर्व मर्चेंट नेवी कर्मी को गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर पुलिस को युवक के पास से 52 ग्राम स्मैक बरामद हुई. वहीं, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बरामद स्मैक की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को एसटीएफ की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने मुखबिर की सूचना पर नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के जोगीवाला बैरियर के पास एक युवक को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर युवक के पास से 52 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह 12वीं की पढ़ाई करने के बाद मर्चेंट नेवी का कोर्स किया था. उसके बाद उसने करीब एक साल तक दुबई की शिपिंग कंपनी में जॉब किया. युवक ने पुलिस को बताया कि मर्चेंट नेवी से नौकरी छूटने के बाद पांच साल तक उसे कोई रोजगार नहीं मिला. जिसके बाद अपने को हाई प्रोफाइल को बनाये रखने के लिए नशे की खरीद फरोख्त करने लगा.