उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM पुष्कर धामी के सलाहकार बने पूर्व आईएफएस अधिकारी बीडी सिंह, कल ग्रहण करेंगे कार्यभार - बीडी सिंह सलाहकार की जिम्मेदारी

बदरी केदार मंदिर समिति में सीईओ रहे और पूर्व आईएफएस अधिकारी बीडी सिंह को सीएम धामी का सलाहकार नियुक्त किया गया है. कल यानी बुधवार को बीडी सिंह सलाहकार की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, सीएम धामी ने भी उन्हें सलाहकार बनाकर सबको चौंका दिया है.

BD Singh became Advisor Of CM Pushkar Dhami
बीडी सिंह सीएम धामी के सलाहकार बने

By

Published : Mar 21, 2023, 5:11 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम की यात्रा शुरू हो रही है. लिहाजा, चारधाम यात्रा के मद्देनजर संबंधित तमाम विभाग व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटे हुए हैं. इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व आईएफएस अधिकारी बीडी सिंह को सलाहकार घोषित किया है. बीडी सिंह को सलाहकार नियुक्ति करने को लेकर शासनादेश भी जारी कर दिया गया है. अब बुधवार को पूर्व आईएफएस अधिकारी बीडी सिंह कार्यभार ग्रहण करेंगे.

सचिव हरीश चंद्र सेमवाल की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार पूर्व आईएफएस बीडी सिंह को बदरी केदार मंदिर समिति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सलाहकार नियुक्त किया गया है. दरअसल, चर्चाएं है कि पूर्व आईएफएस अधिकारी बीडी सिंह, अपने पद से इस्तीफा देने के बाद उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी में काम कर रहे थे. अचानक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें अपना सलाहकार बनाकर सबको चौंका दिया है.
ये भी पढ़ेंःगर्म इलाके में सेब उगाने के उत्साहजनक आए परिणाम, पौधों में खिले उम्मीदों के फूल

बता दें कि पूर्व आईएफएस अधिकारी बीडी सिंह लंबे समय से बदरी केदार मंदिर समिति में सीईओ के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जब बीजेपी नेता अजेंद्र अजय को बदरी केदार मंदिर समिति का अध्यक्ष बनाया गया तो फिर बीडी सिंह को सीईओ के पद से हटना पड़ा था. बीडी सिंह पर कई आरोप भी लगते रहे हैं.

वहीं, अब बीडी सिंह के पुराने एक्सपीरियंस का लाभ उठाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें सलाहकार नियुक्त किया है. हालांकि, इस पद के लिए बीडी सिंह को कोई भी मानदेय नहीं दिया जाएगा, लेकिन सलाहकार के पद पर रहने की अवधि के दौरान कार्यों के लिए कार्यालय और वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details