देहरादून: लॉकडाउन के चलते प्रदेश में हुए अलग-अलग सेक्टर में नुकसान को लेकर सरकार की तरफ से पूर्व आईएएस इंदु कुमार पांडे की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी. जिसकी रिपोर्ट अब सरकार को सौंपी जा चुकी है. सरकार को मिली रिपोर्ट के बारे में वित्त सचिव अमित नेगी ने जानकारी दी.
लॉकडाउन में हुए नुकसान का आंकलन करने और नुकसान की भरपाई को लेकर कार्य योजना बनाने के लिए शासन की तरफ से पूर्व आईएएस अधिकारी इंदु कुमार पांडे के अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था. प्रदेश के अलग-अलग सेक्टर में हुए विस्तृत नुकसान को लेकर रिपोर्ट तैयार की गई है. साथ ही नुकसान की भरपाई के लिये कार्य योजना भी तैयार की गई है.
पढ़ें:कोरोना: प्रदेश में कोरोना के 5 और पॉजिटिव मिले, 131 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
कमेटी की तरफ से रिपोर्ट तैयार कर शासन में वित्त सचिव को सौंप दी गई है. वित्त सचिव अमित नेगी ने इस रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रिपोर्ट में काफी विस्तृत आंकलन किया गया है. उन्होंने बताया है कि रिपोर्ट मंत्रिमंडल को भेजी गई है. साथ ही सभी विभागों के सचिवों को भी इस रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिए कहा गया है.
वित्त सचिव अमित नेगी ने बताया कि रिपोर्ट में हुए नुकसान की भरपाई के लिए शॉर्ट-टर्म और लांग-टर्म योजनाओं का भी जिक्र किया गया है. जिसको लेकर अब राज्य सरकार को फैसला लेना है. साथ ही हर सेक्टर के अलग-अलग पहलुओं का भी रिपोर्ट में जिक्र किया गया है, जिसको लेकर राज्य सरकार आगे की कार्य योजना तैयार करेगी.