विकासनगर: जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष और जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के प्रकरण में सीबीआई जांच के निर्देश देने के बाद त्रिवेंद्र रावत को पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है. राजभवन को न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए त्रिवेंद्र रावत को मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए.
GMVN के पूर्व उपाध्यक्ष ने सीएम त्रिवेंद्र से मांगा इस्तीफा
जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. ऐसे में त्रिवेंद्र रावत को पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है.
त्रिवेंद्र से इस्तीफे की मांग
पढ़ें:केदारनाथ विधायक मनोज रावत कोरोना पॉजिटिव, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की बैठक में हुए थे शामिल
रघुनाथ सिंह नेगी ने बताया कि मोर्चा द्वारा प्रकरण में सीएम त्रिवेंद्र और उनके कुटुम्ब के खिलाफ कार्रवाई कराने को लेकर फरवरी 2019 में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर से शिकायत की गई थी.
Last Updated : Oct 29, 2020, 1:10 PM IST