देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को सचिव लोकसभा बनाया गया है. एक सितंबर से लेकर अगले आदेश तक उनकी तैनाती रहेगी. उत्पल कुमार सिंह 31 जुलाई को उत्तराखंड मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए थे.
बता दें कि उत्पल कुमार 1986 बैच के IAS अधिकारी हैं. उत्तराखंड में उनकी सेवा के दौरान किये गए कार्यों को लेकर उनकी कार्यकुशलता की सराहना की थी. उनका कार्यकाल विवादरहित रहा है.