उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव AAP में हुए शामिल, जोत सिंह ने कांग्रेस को बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड में कांग्रेस आज एक और झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव रहे अभय दीपक ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया है. इस दौरान आप के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग कहा है.

Abhay Deepak
Abhay Deepak

By

Published : Nov 22, 2022, 6:33 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 2:00 PM IST

Abhay Deepak

देहरादून:उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (आप) लगातार अपनी कुनबा बढ़ाने में लगी है. उत्तराखंड में आप सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को ही पहुंचा रही है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अभय दीपक के नेतृत्व में कई लोगों ने अपने हाथ में झाड़ू थामी यानी आप की सदस्य ग्रहण की. इस दौरान आप के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने भी कांग्रेस पर कटाक्ष किया.

आप के प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग बताते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब नेतृत्व विहीन हो गई है और वहां कार्यकर्ताओं की कोई आवश्यकता नहीं रह गई है.
पढ़ें-हरिद्वार में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आगाज, हरीश रावत ने बीजेपी पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता आपस में ही अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता आज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है. उत्तराखंड की जनता जिसने कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का आदेश दिया, उस पार्टी को जनता के सरोकार से कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस के नेता सिर्फ अपने कद और कुर्सी की लड़ाई में जनता और कार्यकर्ताओं को भ्रमित कर रहे हैं. इतना ही नहीं आप ने दावा किया है कि हिमाचल और गुजरात में भी कांग्रेस के अच्छे परिणाम आएंगे. दोनों ही राज्यों में आप की स्थिति मजबूत रहेगी.

Last Updated : Dec 15, 2022, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details