ऋषिकेश: विधानसभा चुनाव नजदीक आते-आते कांग्रेस को जनहित से जुड़े मुद्दे भी याद आने लगे हैं. मुद्दे भी ऐसे हैं जिन्हें कांग्रेस अपने शासनकाल के दौरान धरातल पर उतार सकती थी. लेकिन सत्ता में रहते हुए मुद्दे अक्सर सरकार भूल जाती है, ऐसा सुना गया है. जो कहीं ना कहीं जमीनी हकीकत भी है.
अब चुनाव नजदीक आए तो कांग्रेस जनहित के मुद्दे उठाकर प्रदेशवासियों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रही है. वहीं आज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने वनाधिकार आंदोलन के संबंध में प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने सरकार से 9 बिंदुओं पर अमल करने की मांग की है. किशोर उपाध्याय ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया, तो सरकार के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.