देहरादून:कांग्रेस ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये हैं. कांग्रेस के अनुसार नगर निगम ने जो दावे किये थे, वो धरातल पर पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं. साथ ही निगम द्वारा पार्षदों से किये वादे भी अबतक पूरे नहीं किये गये हैं. जिसको लेकर अब कांग्रेस 25 जुलाई के बाद निगम की तालाबंदी करेगी.
राजपुर के पूर्व विधायक राजकुमार का आरोप है कि नगर निगम बोर्ड के गठन को 8 महीने का समय हो चुका है. लेकिन अबतक एक भी वार्ड में टेंडर नहीं हुआ है. ऐसे में वार्डों में काम ना होने से सभी पार्षद परेशान हैं. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था की मांग को लेकर नगर निगम से कई बार शिकायत की गई लेकिन, निगम प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.