देहरादूनः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज कल दिल्ली दौरे पर हैं. आज दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस बीच उत्तराखंड के विकास को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई. बीते दिन त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. दोनों के बीच बातचीत में प्रदेश के समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई.
वहीं, इसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत राजपथ पर पहुंचे, जिसका नाम कर्तव्य पथ कर दिया गया है. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कर्तव्य पथ खड़े होकर फोटो भी खिंचाई. उन्होंने फोटो और कुछ बातें ट्वीट के माध्यम से अपने फोलोवर्स तक पहुंचाए हैं. उन्होंने लिखा 'राजपथ' अब 'कर्त्तव्य पथ' के रुप में सभी देशवासियों को उनके कर्त्तव्य की याद दिलाता रहेगा. भारत माता की जय. हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी'.
बता दें कि राजपथ का नाम कर्तव्य पथ किया गया है. विजय चौक और इंडिया गेट जिस सड़क से जुड़ते हैं, वह कर्तव्य पथ है. करीब 3.20 किमी लंबा कर्तव्य पथ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा इंडिया गेट पर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ेंः राजपथ नहीं, कर्तव्य पथ ... जानें खासियत और पूरा इतिहास
आजादी से पहले इस रास्ते पर सिर्फ ‘राजा’ या बड़े अधिकारी ही आते जाते थे. हाल ही में प्रधानमंत्री के औपनिवेशिक मानसिकता को बदलने की बात को बढ़ावा देते हुए शहरी विकास मंत्रालय और कल्चर मिनिस्ट्री ने एक कदम आगे बढ़ते हुए इसका नाम कर्तव्यपथ करने का प्रस्ताव कर दिया. 6 सितंबर को एनडीएमसी ने इस फैसले पर मुहर लगा दी. इस रास्ते पर ही हर साल 26 जनवरी को भारतीय संस्कृति और भारत की ताकतवर सुरक्षा की झांकियां गुजरती हैं.