देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव से पहले राजनीतिक गहमागहमी जारी है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत के बीच मुलाकात हुई, जिसके राजनीतिक रूप से कई मायने निकाले जा रहे हैं.
देहरादून में त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरीश रावत के बीच मुलाकात ने एक बार फिर उत्तराखंड की राजनीति को गर्म कर दिया है. आपको बता दें कि रविवार को इन दोनों ही नेताओं के बीच मुलाकात की कुछ तस्वीरें सामने आई, जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.