देहरादून: उत्तराखंड में हर साल 9 सितंबर को हिमालय दिवस मनाया जाता है. हिमालय के संरक्षण, पर्यावरण और पर्यटन के महत्व को दर्शाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जहां पर्यावरण से जुड़े विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी को हिमालय दिवस की शुभकामनाएं दी. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हिमालय दिवस और हिमालय का महत्व उत्तराखंड में बेहद खास है.
उत्तराखंड में मनाया जा रहा हिमालय दिवस, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र बोले- नगाधिराज की रक्षा में खड़े रहें - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज
हिमालय दिवस पर उत्तराखंड में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रमों में हिमालय के महत्व पर प्रकाश डाला गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हिमालय को लेकर अपने विचार रखे.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण के संबंध में जब भी चर्चा होती है तो हिमालय का नाम सबसे पहले दिया जाता है. क्योंकि हमारे पूर्वजों ने दीर्घकाल से हिमालय के पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसके साथ ही हिमालय का जिक्र हमारे शास्त्रों में भी है.
उन्होंने कहा कि महाकवि कालिदास ने मेघदूत में नगाधिराज के बारे में लिखा है कि सभी पहाड़ों का राजा है हिमालय है. हिमालय की भूमिका हमारे देश के सामरिक पृष्ठभूमि के क्षेत्र में भी बेहद महत्वपूर्ण है. उत्तराखंड सहित पूरे देश की उत्तरी सीमा का मजबूत रक्षक बनकर हिमालय आदिकाल से खड़ा है. इसीलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि हम भी हिमालय की रक्षा में खड़े रहें और पर्यावरण संरक्षण हो या फिर हिमालय को बचाने की बात हो हमें लगातार इस दिशा में काम करना चाहिए.