उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र EXCLUSIVE: CM तीरथ के फैसले पलटने से लेकर नेतृत्व परिवर्तन पर कही ये बातें - घसियारी कल्याण योजना है महत्वपूर्ण

उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर ETV BHARAT ने उनके कार्यकाल को लेकर बातचीत की है. इस दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए नेतृत्व परिवर्तन पर भी प्रक्रिया दी है. पढ़ें पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से खास बातचीत.

former-cm-trivendra-singh
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र EXCLUSIVE

By

Published : Mar 18, 2021, 3:32 PM IST

देहरादून: आज उत्तराखंड सरकार के 4 साल पूरे हो गए हैं. चौथे साल में उत्तराखंड को नए सीएम के रूप में तीरथ सिंह रावत मिले. इन चार 4 सालों के भीतर राज्य सरकार ने तमाम बड़े ऐतिहासिक निर्णय भी लिए, जिसने जनता के दिल को भी जीता. त्रिवेंद्र सरकार के चार साल पूरे होने से 9 दिन पहले हुए सियासी उटापटक के बीच राज्य में नेतृत्व परिवर्तन किया गया.

जिसके बाद राज्य की कमान तीरथ सिंह रावत के हाथ में आ गई. कुल मिलाकर देखें तो चार साल का कार्यकाल पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए खास रहा. चार साल पूरे होने के मौके पर ईटीवी भारत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की है.

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इन 4 सालों के भीतर उन्होंने तमाम ऐसी बड़ी योजनाएं शुरू की. जिससे जनता को सीधे तौर पर लाभ मिला है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि तमाम ऐसे कार्य बचे हुए हैं, जिनको वह पूरा करना चाहते थे. लेकिन उससे पहले ही इस्तीफा देना पड़ा. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि बचे एक साल के भीतर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में उन कामों को पूरा किया जाएगा.

सवाल: इन 4 सालों के कार्यकाल के दौरान कुछ ऐसे कार्य, जिससे आपके मन को संतुष्टि मिलती हो?

जवाब: सबसे बड़ी खुशी उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त विकास और एक ईमानदार सरकार देने पर मिली, जिसकी राज्य में बहुत अधिक आवश्यकता है. खासकर जब हम उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जानते हैं. ऐसे में स्वभाविक है कि अगर हम उत्तराखंड को देव भूमि के रूप में मानते हैं तो इसकी छवि को उसी तरह से ही बरकरार रखने की जिम्मेदारी है. हमारे पुरखों ने त्याग बलिदान कर जो राज्य में कल्चर, ईमानदारी, सच्चाई और सरलता की नींव रखी है. उसी की वजह से उत्तराखंड को देवभूमि कहते हैं. लिहाजा सरकारों की कोशिश होनी चाहिए कि राज्य का यह स्वरूप बना रहे. जिसमें सरकार को भी अपना योगदान देना चाहिए.

प्रदेशवासियों को दिया गया स्वास्थ्य कार्ड

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इन 4 सालों के भीतर सबसे अच्छे जो काम किए गए हैं, उनमें लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया गया है और 5 लाख रुपये प्रति परिवार सालाना मुफ्त में इलाज करने की व्यवस्था की गई. उत्तराखंड देश का पहला एकमात्र राज्य है, जिसने सभी लोगों को यह सुविधा प्रदान की है और अभी तक इस योजना का लाभ ढाई लाख से ज्यादा लोग उठा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के चार साल पूरे, दृष्टि पत्र के आंकड़ों ने खोली पोल

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आज भी सरकारी अस्पतालों में ही इलाज कराना होता है. क्योंकि उन इलाकों में प्राइवेट अस्पताल न के बराबर हैं. ऐसे में इस बात की संतुष्टि रहती है कि इस योजना का लाभ उन्हें मिल पा रहा है. इसके साथ ही इन 4 सालों के भीतर पर्वतीय क्षेत्रों में भी डॉक्टरों की संख्या को भी दोगुना किया गया है. वर्तमान समय में करीब 750 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया भी जारी है. साल 2017 में जब बीजेपी की सरकार बनी थी तो उस दौरान 10-15 आईसीयू ही थे. लेकिन वर्तमान समय में करीब 800 आईसीयू प्रदेश भर में मौजूद हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ा काम किया गया है, जिसकी वजह से संतुष्टि और संतोष भी है.

शिक्षा के क्षेत्र में हुए बेहतर कार्य

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि स्वास्थ्य के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी इन 4 सालों के भीतर बेहतर कार्य किए गए हैं. प्रदेश में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू की गई. इसके साथ ही 500 विद्यालय में वर्चुअल क्लास भी शुरू हुए. इसके अतिरिक्त 600 विद्यालयों में वर्चुअल क्लास बनाए जाने का कार्य जारी है. उच्च शिक्षा में उत्तराखंड के कॉलेजों में करीब 100% फैकल्टी मौजूद है.

यही नहीं, कॉलेज तो पहले खोले जा चुके थे. लेकिन भवन और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद नहीं थे. इन 4 सालों के भीतर प्रदेश से करीब 90 प्रतिशत कॉलेजों में इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद हैं. लिहाजा अभी 1 साल का वक्त बचा है और इस 1 साल के भीतर भी बचे हुए कॉलेजों में भी इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध हो जाएगी. प्रदेश में 25 आईटीआई मौजूद है. जिसमें आधुनिक तकनीकी के जरिए बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.

लॉ एंड ऑर्डर हुआ बेहतर

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ईटीवी भारत को बताया कि इन 4 सालों के भीतर कानून व्यवस्था को काफी दुरुस्त किया गया है. जिसमें नशे के खिलाफ काफी वृहद स्तर पर न सिर्फ अभियान चलाए गए. बल्कि कई बड़े कार्य भी किए गए. जिसकी विपक्ष ने भी सराहना की है. इस दौरान करीब एक हजार अपराधियों को पकड़ा भी गया, जो नशे के सौदागर थे. इसके साथ ही उत्तराखंड में थाना नीति की व्यवस्था भी शुरू की गई. जो किसी दूसरे राज्य में मौजूद नहीं है. इसके साथ ही राज्य में बढ़ती क्राइम पर काफी हद तक अंकुश लगाई गई है. पुलिस ने इन चार सालों में केसों का तेजी से खुलासा किया है.

ये भी पढ़ें:चार सालों में BJP सरकार के मुख्यमंत्रियों ने दिये कई विवादित बयान, फैसलों ने भी कराई फजीहत

रोड कनेक्टिविटी और पर्यटन के क्षेत्र में हुए बेहतर कार्य

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक उत्तराखंड में इन 4 सालों में रोड कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो गई है. पिछले 17 सालों में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में जो सड़कें बनी थीं, उतनी ही सड़कें इन 4 सालों के भीतर राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई है. ऐसे में 5 साल पूरा होते होते 17 सालों में बनाई गई सड़कों के आंकड़े को मात्र 5 साल में ही क्रॉस कर दिया जाएगा. रोड कनेक्टिविटी को काफी बेहतर बनाने के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य किए गए हैं.

वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पर्यटन के क्षेत्र में थोड़ी बाधा जरूर आई. लेकिन, अब पर्यटकों की संख्या उत्तराखंड में बढ़ने लगी है. इसके साथ ही पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए 13 जिले 13 डेस्टिनेशन पर भी कार्य किया गया है. इस योजना के तहत चार पांच जिलों में डेस्टिनेशन डेवलप भी हो गए हैं और दूसरे जगहों के भी डेस्टिनेशन को डेवलप किया जा रहा है.

दो फैसले रहे महत्वपूर्ण

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक उनके कार्यकाल में दो फैसले राज्य के हिसाब से बेहद महत्वपूर्ण रहे हैं. पहला प्रदेश में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को लाया गया. उत्तराखंड के आर्थिकी में बहुत बड़ा योगदान देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड करने वाला है. देश के कई धार्मिक स्थानों पर प्रबंधन बोर्ड बने हुए हैं. जहां भी प्रबंधन बोर्ड बने हैं, वहां पर श्रद्धालुओं को न सिर्फ बेहतर सुविधा उपलब्ध हो रही है. बल्कि उस राज्य की आर्थिकी पर भी इसका असर साफ तौर से देखा जा रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इन 4 सालों के भीतर दूसरा बड़ा फैसला प्रदेश की महिलाओं को उनके पति की पैतृक भूसंपत्ति में हक दिलाना है. त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक इस फैसले से समाज के विकास में महिलाओं का एक बड़ा योगदान भी भविष्य में देखने को मिलेगा.

सवाल: प्रदेश में मुख्यमंत्रियों की एक ही शिकायत रही है कि हमेशा उन्हें अंदरखाने से नुकसान पहुंचता है. ऐसे में क्या आपको भी अंदरखाने से नुकसान पहुंचाया गया है.

जवाब: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र में मुख्यमंत्री एक ही बन सकता है. लेकिन समान व्यक्तित्व के कई विधायक और मंत्री हो सकते हैं. जिनका व्यक्तित्व एक दूसरे से समान ही रहता है. हालांकि, हर इंसान की अभिलाषा होती है कि वह भी मुख्यमंत्री बने. ऐसे में तमाम बातें हो सकती हैं.

लेकिन जैसा पहले सुनाई देता रहा है कि सरकार के बीच तमाम तरह के विवाद रहे हैं. लेकिन इन 4 सालों के भीतर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. ऐसे में मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि किसी भी मंत्री और विधायक ने कभी भी सामने किसी तरह की आपत्तिजनक बात नहीं बोली है. जब भी मंत्री या विधायक के साथ बैठक हुई है तो बहुत ही प्रेम और सौहार्द के साथ बातचीत हुई है. लेकिन जब सामान व्यक्तित्व होने के कारण कई बार टकराव लाजमी है.

ये भी पढ़ें:घोषणाएं पूरी करने में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र अव्वल, लगाया था अर्द्धशतक

सवाल: तो क्या आपको लगता है कि अपनों की वजह से ही नेतृत्व परिवर्तन हुआ है?

जवाब: बहुमत जिस पार्टी का होगा, उस पार्टी में किसी की भी इच्छा हो सकती है कि वह मुख्यमंत्री बने. ऐसे में जब समान व्यक्तित्व होता है तो सभी की इच्छा होती है कि वह भी मुख्यमंत्री बने और इसमें कोई बुरी बात भी नहीं है. क्योंकि यही लोकतंत्र है और लोकतंत्र में सबको हक है.

सवाल: भविष्य को लेकर क्या कुछ रणनीतियां बना रहे हैं? क्योंकि इस्तीफे के बाद तमाम तरह के अफवाहें फैली हुई हैं?

जवाब: मैं एक पार्टी कार्यकर्ता हूं और काम करने में विश्वास रखते हैं. लिहाजा उनको क्या करना है, क्या नहीं करना है यह पार्टी को तय करना है. पार्टी को ही यह सोचना है कि वह मुझसे किस तरह से काम लेना चाहती है. फिलहाल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर ही लक्ष्य सामने है, ताकि प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बने.

सवाल: जब आप राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे तो आप काफी इमोशनल हो गए थे. उस समय आपके दिमाग में क्या चल रहा था?

जवाब:राजभवन में इस्तीफा देकर बाहर निकलते ही दिल्ली से एक वरिष्ठ कार्यकर्ता का फोन आया और वह फोन कॉल काफी इमोशनल करने वाला था. जब मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए अंदर आ रहा था तो उन्हें समझा रहा था कि वो भी भावुक न हों. लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चेहरे पर उस कॉल का प्रभाव देखने को मिला. इसके साथ ही जब कार्यकर्ता आकर इमोशनल हो जाते हैं तो सामने वाला व्यक्ति भी खुद इमोशनल हो जाता है. मैं पहाड़ का रहने वाला हूं और पहाड़ के लोग बहुत ज्यादा इमोशनल होते हैं.

सवाल: मुख्यमंत्री आवास को लेकर काफी मिथक है. कहा जाता जो भी इस मकान में रहता है वह अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता है. बावजूद इसके आप मिथक तोड़ने उस घर में रहने गए. लेकिन सफल नहीं हुए.

जवाब: जो लोग इस भवन में नहीं रहे, वह भी अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. लिहाजा मुख्यमंत्री भवन को दोष देना उचित नहीं है. क्योंकि यह एक गलत धारणा है. मैं इस धारण का पहले दिन से ही विरोध कर रहा हूं. हमारे कर्म ही हमको फल दिलाते हैं. लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है, मुख्यमंत्री आवास बहुत अच्छा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:'डेढ़ लाइन' के इस्तीफे पर खत्म हुआ त्रिवेंद्र का 'चार साल' का कार्यकाल

सवाल: मौजूदा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आपके कुछ फैसले को बदलने का कार्य कर रहे हैं. ऐसे में इसका क्या फर्क पड़ेगा?

जवाब: इस सवाल का जवाब पार्टी कार्यकर्ता और जनता दे तो ज्यादा उचित होगा.

सवाल: 4 सालों के भीतर आपने तमाम कार्य किए. लेकिन ऐसे कौन से काम होने बाकी हैं जो अधूरा छूट गए हैं?

जवाब: राज्य के भीतर जो बड़े कार्य होने बाकी हैं, उसमें एक साइंस कॉलेज है. जिसके लिए भूमि का भी चयन किया गया है. हालांकि, यह साइंस कॉलेज उत्तराखंड का ही नहीं बल्कि देश का एक विशिष्ट संस्थान बनने वाला है. इस को ध्यान में रखते हुए साइंस कॉलेज की परिकल्पना की गई थी. जिसमें देशभर से बच्चे पढ़ने आने वाला है. जिसमें कुछ सीटें लोकल और कुछ सीटें देश के स्कॉलर्स के लिए आरक्षित होंगी. जिसमें प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से ही बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा.

इसके साथ ही जो नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी है, उसका मामला अभी तक सुप्रीम कोर्ट में लटका हुआ है. हालांकि इस यूनिवर्सिटी के लिए फंड और भूमि दोनों की व्यवस्था है. लेकिन मामला कोर्ट में होने की वजह से अटका पड़ा है. इस मामले में सरकार ने चीफ जस्टिस से भी बातचीत की है. उनका कहना था कि यह सरकार को निर्णय करना है कि लॉ यूनिवर्सिटी कहां बने.

उत्तराखंड चीफ जस्टिस से 'न्यायालय आपके द्वार' को लेकर भी बातचीत हुई थी. इसके तहत जिन गांव में पेंडिंग मामले पड़े हैं, उन गांव के नजदीक एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की जाएगी. जिससे लोगों को हाईकोर्ट जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. उसी के जरिए सुनवाई करते हुए मामले का निस्तारण किया जाएगा. इसके लिए भी प्रारंभिक बातचीत हो गई थी.

घस्यारी कल्याण योजना है महत्वपूर्ण

ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तमाम तरह की योजनाएं भी बनाई गई थी. जिसमें घस्यारी कल्याण योजना है. क्योंकि यह एक सेंसिटिव मामला है. गांव में आज भी तमाम ऐसे महिलाएं मिल जाएंगी, जो घास लेने जंगल में गई थी और उनके साथ दुर्घटना हो गई. जिसे देखते हुए घस्यारी कल्याण योजना की शुरुआत की गई. जिसके लिए बजट का भी प्रावधान किया गया है. प्रायोगिक तौर पर यह योजना सफल हो चुकी है. ऐसे में राज्य सरकार कोऑपरेटिव केंद्र के माध्यम से इस योजना को गांव-गांव तक पहुंचा रही है.

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक ये कुछ योजनाएं हैं, जो उत्तराखंड के सम्मान की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि अमूमन तौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में घास काटने महिलाएं ही जाती हैं. ऐसे में इस बात का गर्व होता है सरकार ने महिलाओं के लिए कुछ किया.

इसके साथ ही महिलाओं के लिए एक और योजना के लिए बजट रखा है. जिसमें जब पति पत्नी के तलाक संबंधित मामला कोर्ट में चलता है तो उस दौरान पत्नी को कोई मदद नहीं मिलती. ऐसे समय पर राज्य सरकार उन्हें आर्थिक मदद देगा. क्योंकि जब ऐसे मामले में महिला के पास पैसे नहीं होते हैं तो उस पर दबाव भी बनाया जाता है. जिसे ध्यान में रखते हुए इस योजना को लाया गया है. ताकि महिला बिना किसी दबाव में आकर महिला अपने जिंदगी से जुड़े फैसले ले. यह योजना महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details