उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व CM त्रिवेंद्र ने गिनाईं अपनी कार्यकाल की उपलब्धि, बोले- विकास के लिए थे कई कड़े फैसले - Uttarakhand Latest News

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए कड़े फैसले लेने से भी गुरेज नहीं किया.

doiwala
डोईवाला

By

Published : Dec 7, 2021, 8:52 PM IST

डोईवालाःदेहरादून के रानीपोखरी में राष्ट्रीय लॉ यूनिवर्सिटी की वित्तीय स्वीकृति दिए जाने पर पूर्व सीएम व डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत का भारतीय जनता पार्टी रानीपोखरी मंडल द्वारा भव्य स्वागत एवं आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस मौके पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने डोईवाला विधानसभा को आदर्श विधान सभा बनाने के लिए वे सभी कार्य किए जो एक आदर्श विधानसभा के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि डोईवाला का सिपेट कॉलेज आईआईटी से भी ज्यादा रोजगार परक है. बालावाला में 54 हेक्टेयर में आईसर देश के अग्रणी संस्थानो में सुमार है. हर्रावाला में 300 करोड़ की लागत से जच्चा-बच्चा व कैंसर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कोस्ट गार्ड भर्ती केंद्र, सूर्य धार झील, तहसील भवन का निर्माण, एयरपोर्ट का विस्तार, अनेकों पुलों का निर्माण, पेयजल व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था, सिंचाई सभी के लिए उन्होंने अनेकों कार्य किए हैं.

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विधानसभा का पूर्ण अध्ययन होना चाहिए, जिससे हम विकास कार्य और अच्छे दृष्टिकोण के साथ कर सकते हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने उत्तराखंड के विकास के लिए कड़े फैसले लेने से भी गुरेज नहीं किया. उनकी सरकार ने कोरोना को पहाड़ पर नहीं चढ़ने दिया. अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी कोरोना काल में किए गए उनके कार्यों की प्रशंसा की है.

ये भी पढ़ेंः भीमताल में CM धामी ने किया योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण, कई बड़ी घोषणाएं की

उन्होंने कहा महिला-पुरुष में असमानता या गरीबी नारों से नहीं हट सकती. उसके लिए नीति बनानी होती है और वही काम हमारी सरकार ने किया. महिलाओं को 3 लाख से 5 लाख तक का जीरो परसेंट ब्याज पर ऋण देने के साथ-साथ महिलाओं को पति की संपत्ति में अधिकार देने का काम किया. हमने यथार्थवादी राजनीति की. डोईवाला को आदर्श विधानसभा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उनकी सरकार द्वारा चलाई गई होमस्टे योजना की प्रशंसा प्रधानमंत्री मोदी ने भी की है.

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत जीरो % ब्याज पर समूहों को व व्यक्तिगत चैक भी वितरित किए. जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने भाजपा कार्यकर्ताओं से केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details