देहरादून:उत्तराखंड में दिसंबर में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट से पहले सियासत तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में इन दिनों इसे लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इन्वेस्टर्स समिट के प्रयासों की जमकर तारीफ की. उन्होंने प्रदेश में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट को अच्छा बताया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स निवेश करने जरूर आएंगे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन पर कटाक्ष किया है.
त्रिवेंद्र सिंह रावत नेइन्वेस्टर समिट को बताया अच्छा:पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज इन्वेस्टर्स को ग्लोबल इनवाइट किया जा रहा है. जिसके तहत भारत ही नहीं, बल्कि अन्य देशों के निवेशकों को आमंत्रित कर रहे हैं और अब तक जो अपने ही देश से बाहर नहीं निकलते थे, उन देशों को भी यह जरूरी लगने लगा है. उन्होंने कहा कि आज भारतीय बाजार को देखते हुए तमाम इन्वेस्टर आकर्षित हो रहे हैं. ऐसे में इन्वेस्टर समिट के जरिए कई निवेशक यहां पर निवेश करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उठाए सवाल:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि इससे पहले भी इन्वेस्टर समिट हुआ था. उस समिट ने हमारी जमीन छीन ली. उत्तराखंड के हर गांव में निवेश आया और हमारी जमीने बिक गई, जहां वंतरा जैसे रिजॉर्ट बन गए हैं. इससे हमारी संस्कृति भी खतरे में पड़ गई है. उन्होंने कहा कि जो बची संस्कृति और अस्मिता है, भगवान उसे दूसरे समिट के बाद बचा लेना.