उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व CM त्रिवेंद्र ने गुजरात से मंगवाए ऑक्सीजन सिलेंडर, जरूरतमंदों को किया जाएगा वितरित - Oxygen Cylinder News

पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोनाकाल में लोगों को मदद के लिए आगे आने की अपील की है.

ऑक्सीजन सिलेंडर
ऑक्सीजन सिलेंडर

By

Published : May 12, 2021, 1:41 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं ऑक्सीजन की कमी से भी लोगों की मौतें हो रही है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुजरात के अपने एक मित्र के प्रयासों से क्षेत्र के लिए 25 ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर मंगवाए हैं. इनका वितरण क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को प्राथमिकता पर किया जाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता से अनुरोध किया है कि इस कोरोनाकाल में हर जरूरतमंद की सहायता के लिए आगे आएं. इस कोरोना महामारी में रक्तदान और प्लाज्मा दान की आज बड़ी जरूरत है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन बचाया जा सकें. उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके लिए जल्द ही जॉलीग्रांट हॉस्पिटल के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा. वहीं, काफी युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

पढ़ें:कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने आइवरमेक्टिन दवा को दी मंजूरी

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण को रोकने के लिए सभी अपना-अपना सहयोग दें. राज्य सरकार, प्रशासन के अधिकारी डॉक्टर और अन्य फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स बेहतर से बेहतर सेवाएं देने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details