उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण जाएंगे हरीश रावत, सरकार के कामों का लेंगे जायजा

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने गैरसैंण दौरे का प्लान तैयार किया है. जिसके बाद प्रदेश की राजनीति फिर गैरसैंण पर आकर टिक गई है. हरदा अपने दौरे पर त्रिवेंद्र सरकार के कामों को देखेंगे.

harish rawat
हरीश रावत

By

Published : Aug 3, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 5:05 PM IST

देहरादूनः त्रिवेंद्र सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है. ऐसे में गैरसैंण पर सरकार क्या कर रही है? इसी को जानने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गैरसैंण रवाना हो रहे हैं. हरदा के इस घोषणा के बाद प्रदेश में फिर से सियासत गर्मा गई है.

गैरसैंण दौरे पर जाएंगे हरीश रावत.

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने गैरसैंण दौरे का प्लान तैयार किया है. जिसके बाद प्रदेश की राजनीति फिर गैरसैंण पर आकर टिक गई है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है. विधानसभा तो गैरसैंण में पहले से ही है, इसलिए वो अब गैरसैंण में सरकार को देखने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःरक्षाबंधन पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स को मिलेंगे एक हजार रुपए

हरदा ने कहा कि उन्होंने अपनी सरकार के दौरान 57 करोड़ रुपये सचिवालय के लिए दिए थे. ऐसे में अब तक सचिवालय को लेकर कितना काम हुआ है और सरकार के कौन-कौन से अंग वहां पर काम कर रहे हैं? यह भी वे इस दौरे के दौरान देखेंगे. खास बात ये है कि गैरसैंण का मुद्दा उठाकर हरीश रावत ने फिर एक बार बीजेपी सरकार के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी है.

Last Updated : Aug 3, 2020, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details