देहरादून:प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरुवार को हर की पैड़ी पर स्थित रविदास मंदिर में तीन मुद्दों पर दरना देंगे. साथ ही आज उन्होंने देव सुमन के गांव की परिक्रमा करने की बात कही है. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांवों की परिक्रमा करने का भी एलान किया है. गांधीजी की 150वीं जयंती होने के कारण उन्हें जहां भी अवसर मिलेगा वह वहां जाएंगे. उन्होंने बताया कि आगामी 5 सितंबर को हर की पैड़ी के पास भगवान रविदास मंदिर में उपवास रखने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
ऐसे में जिस तरीके से दिल्ली के तुगलकाबाद में भगवान रविदास का ऐतिहासिक मंदिर तोड़ा गया है, उसको सरकार कहीं और भी स्थानांतरित कर सकती थी. उनका कहना है कि अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्ताव रखती तो इस बात को कोर्ट स्वीकार करता.