उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत के 'पैंतरेबाजी' से बीजेपी में हलचल, इस अंदाज से चलाया तीर - Uttarakhand government news

पूर्व सीएम हरीश रावत सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वे अपने ही अंदाज में बीजेपी पर हमला बोलते हैं. वहीं ताजा उनके ट्वीट ने प्रदेश की सियासत गर्मा दी है.

Former CM Harish Rawat
पूर्व सीएम हरीश रावत.

By

Published : Feb 15, 2020, 10:56 AM IST

Updated : Feb 15, 2020, 12:30 PM IST

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत को राजनीति का मंझा हुआ खिलाड़ी माना जाता है. वो अच्छी तरह जानते हैं कि कैसे सुर्खियों में रहा जाता है. भले ही उन्हें जनता ने विधानसभा चुनाव में बाहर का रास्ता दिखा दिया हो लेकिन उनकी सियासी कद किसी से छुपा नहीं है. सोशल मीडिया पर भी वो हमेशा अपनी बेबाक राय से बीजेपी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते. उनकी राजनीतिक पैतरेबाजी सूबे की सियासत का पारा चढ़ा देती है.

गौर हो कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हैं, जिनके लिए जीत और हार बहुत मायने नहीं रखती. वह हमेशा जनता के बीच सक्रिय रहने वाले नेताओं में गिने जाते हैं. हरीश रावत साल 2014 अप्रैल से ट्विटर पर सक्रिय हैं और उनके 3.36 लाख से अधिक फॉलोअर हैं.

बीते दिन उनके ताजा ट्वीट ने एक बार सूबे की सियासत का पारा चढ़ा दिया है. प्रदेश के राजनीतिक हलकों में एक बार फिर उनके ट्वीट ने हलचल पैदा कर दी है. हरीश रावत ने अपने ट्विटर अकाउंट से बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि दिल्ली के चुनाव और उत्तराखंड में मची हलचल, एक बात का स्पष्ट संकेत दे रही है कि, उत्तराखण्ड फिर राजनीतिक अस्थिरता की तरफ जा रहा है. बीजेपी उत्तराखण्ड में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए अपराधिक स्तर तक दोषी है. बता दें कि हरीश रावत कई मौकों पर उपने ट्वीटर से राजनीतिक गलियारों में चर्चा में आते रहे हैं.

गौर हो कि पूर्व सीएम हरीश रावत सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वे अपने ही अंदाज में बीजेपी पर हमला बोलते हैं. वहीं ताजा उनके ट्वीट ने प्रदेश की सियासत गर्मा दी है. उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि भाजपा ने उत्तराखण्ड में अस्थिरता को जन्म दिया. ऐसा लगता है, अस्थिरता की लत भाजपा को इतनी गहरी लग चुकी है कि, वो छूटे नहीं छूट रही है.

हरीश रावत के इस ट्वीट से बीजेपी खेमे में हलचल मचा दी है. वहीं हरीश रावत ने इस बात को नकारा कि इसके लिए वे या कांग्रेस किसी भी तरह की जिम्मेदार हैं. हरीश रावत ने दिल्ली चुनाव की हार से जोड़कर ये ट्वीट किए हैं. वो अकसर सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते रहते हैं.

पढ़ें-उच्च शिक्षा मंत्री पर हरदा का तंज- नौजवान लाठी-डंडे से चुप न हों, तो लगवा दो जैमर

Last Updated : Feb 15, 2020, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details