उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पदयात्राओं पर हरीश रावत: 25 किमी का सफर तय कर डोईवाला पहुंची रैली, महंगाई-बेरोजगारी पर हल्ला बोल - डोईवाला न्यूज

डोईवाला में हरीश रावत ने महंगाई, बेरोजगारी और गन्ने के समर्थन मूल्य की घोषणा न होने को लेकर पदयात्रा निकाली. पदयात्रा में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.

harish rawat took out padyatra
हरदा ने निकाली पदयात्रा

By

Published : Nov 18, 2021, 1:23 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 2:42 PM IST

डोईवाला: प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और गन्ने के समर्थन मूल्य की घोषणा न होने को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने डोईवाला में पदयात्रा निकाली, जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार किसानों के साथ हठधर्मिता कर रही है.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने यह पदयात्रा ऋषिकेश रोड स्थित गुरुद्वारे से शुरू की. यात्रा रेलवे रोड और शुगर मिल रोड से होते हुए शुगर मिल रोड पर समाप्त की. करीब 25 किलोमीटर की पदयात्रा करने के बाद हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार किसानों के साथ हठधर्मिता कर रही है. पहले ही किसान महंगाई की मार झेल रहे हैं, वहीं युवा आज बेरोजगार घूम रहे हैं और अब सरकार ने हद ही पार कर दी. जब शुगर मिल खुलने जा रहे हैं तो सरकार ने अभी तक किसानों के गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया है.

हरीश रावत ने डोईवाला में निकाली पदयात्रा

पढ़ें:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले सीएम धामी, बैठक में 21 साल पुराने मसले हल होने की उम्मीद

हरीश रावत ने कहा कि पहले किसानों पर तीन काले कानून थोप दिए हैं. अब किसान बढ़ती महंगाई की मार झेलने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जनता जबाब देने वाली है. कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, शूरवीर सिंह सजवाण के अलावा भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 18, 2021, 2:42 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details