देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के उस बयान का सोशल मीडिया के माध्यम से पटलवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हरीश रावत के वरिष्ठ नेता हैं और कोरोना संकट में उन्हें राजनीति करने से बाज आना चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि त्रिवेंद्र रावत उनको सलाह दे रहे हैं कि वो राजनीति बाद में करें. हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से सवाल किया है कि ये वर्चुअल रैलियां क्या गीता का पाठ है या रामायण की चौपाइयां हैं. खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत वर्चुअल रैलियां करके प्रदेश में घूम-घूम कर कांग्रेस के नेतृत्व को कोस रहे हैं. ऐसे में क्या वो आप की सरकार और केंद्र सरकार की विफलताओं पर चर्चा भी न करें.