उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया राजस्थान के मुख्यमंत्री का समर्थन, कहा- फैसला सही है - Former CM Harish Rawat supports Rajasthan Chief Minister to protest at PM residence

पीएम आवास पर प्रदर्शन करने को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री का समर्थन किया है.

Dehradun
पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया राजस्थान के मुख्यमंत्री का समर्थन

By

Published : Jul 26, 2020, 10:06 PM IST

देहरादून: राजस्थान में सियासी ड्रामा जारी है, शनिवार को सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ऐलान किया कि यदि जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति भवन जाएंगे और उनसे मुलाकात करेंगे. साथ ही कहा कि उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पीएम आवास के बाहर भी प्रदर्शन किया जाएगा, ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस फैसले का स्वागत करते हुए इसका समर्थन किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री आवास के घेराव का बहुत सही निर्णय लिया है, क्योंकि लोकतंत्र के खिलाफ सारे षड्यंत्र यहीं से हो रहे हैं, ऐसे में हमको भी प्रधानमंत्री आवास के घेराव की तारीख बता दीजिएगा, हम भी वहां हाजिरी लगाएंगे, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के खिलाफ षड्यंत्र का एक व्यक्ति में भी हूं, जो इसका शिकार हुआ हूं.

पढ़े-कारगिल विजय दिवस: आखिर कब मिलेगा शहीद की शहादत को सम्मान, 21 साल बाद भी वादे अधूरे

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाने की मांग पर अड़े सीएम अशोक गहलोत अब अपनी लड़ाई दिल्ली पहुंचाने की तैयारी कर रहे हैं. गहलोत ने शनिवार को विधायक दल की बैठक में कहा कि सरकार गिराने की भाजपा की साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा, यदि आवश्यकता पड़ी तो पीएम आवास के बाहर भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details