देहरादून: राजस्थान में सियासी ड्रामा जारी है, शनिवार को सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ऐलान किया कि यदि जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति भवन जाएंगे और उनसे मुलाकात करेंगे. साथ ही कहा कि उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पीएम आवास के बाहर भी प्रदर्शन किया जाएगा, ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस फैसले का स्वागत करते हुए इसका समर्थन किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री आवास के घेराव का बहुत सही निर्णय लिया है, क्योंकि लोकतंत्र के खिलाफ सारे षड्यंत्र यहीं से हो रहे हैं, ऐसे में हमको भी प्रधानमंत्री आवास के घेराव की तारीख बता दीजिएगा, हम भी वहां हाजिरी लगाएंगे, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के खिलाफ षड्यंत्र का एक व्यक्ति में भी हूं, जो इसका शिकार हुआ हूं.