देहरादून:उत्तराखंड में पेपर लीक मामले की जांच अभी चल रही है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अब रिश्वतखोरी के नए आरोप लगाकर इस मुद्दे को तूल दे दिया है. हरीश रावत ने तो सरकार पर नौकरियां बेचने तक का आरोप लगा दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में नियुक्तियों के नाम पर कमाई की जा रही है.
UKSSSC पेपर लीक मामला: हरीश रावत बोले- धामी सरकार में नियुक्तियों पर की जा रही कमाई - question on appointments in uttarakhand
उत्तराखंड में पेपर लीक मामला सामने आने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया सवालों के घेरे में हैं. एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है. तो वहीं, विपक्षी दल रोजगार में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाकर धामी सरकार की घेराबंदी में जुटे हैं. खास बात यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अब रिश्वतखोरी के नए आरोप लगाकर इस मुद्दे को तूल दे दिया है.
हरीश रावत ने कहा कि उनकी सरकार में नियुक्तियों में गड़बड़ी का एक मामला आया था, जिसके बाद उन्होंने फौरन अध्यक्ष को आयोग से हटा दिया गया था, लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार नियुक्तियों में गड़बड़ी करने वालों का पोषक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि अगर चयन बोर्ड को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने देंगे और निष्पक्ष नियुक्ति नहीं करेंगे, तो हालात यही होंगे. हरीश रावत ने कहा कि आज प्रदेश में हर नियुक्ति पैसों के लेनदेन के बाद ही की जा रही है. ऐसा होगा तो रिश्वत देकर नियुक्ति पाने वाले युवा प्रदेश को उधेड़ने का काम करेंगे.
बता दें, UKSSSC पेपर लीक मामले पर एसआईटी जांच में जुटी हुई है. इस पूरे मामले को लेकर सरकार की खूब किरकिरी हुई है. यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा सरकार पर नियुक्तियों को लेकर गड़बड़ी के आरोप लगे हों, इससे पहले भी इस सरकार में गड़बड़ी के आरोप लगते रहे हैं. ऐसे में अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कह रहे हैं कि रोजगार को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए जो भी कदम उठाने होंगे सरकार द्वारा उठाए जाएंगे. साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.
पढ़ें- UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार, गूगल सर्च हिस्ट्री से खुला राज