देहरादूनःपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी पर प्यार लुटाने के साथ वार भी किया है. हरीश रावत का कहना है कि उन्होंने भगत सिंह कोश्यारी से कई सारी बातें सीखी हैं. उनका गुस्सा भी संगठन के प्रति निष्ठा को जाहिर करता था. उन्होंने कहा कि भगत दा गाड़ वाले हैं, उनके यानी कांग्रेस कार्यकाल में ही भगत सिंह कोश्यारी के गांव तक सड़क पहुंची. साथ ही उनके खाने के लिए कीवी गार्डन भी शुरू की. इसके अलावा हरीश रावत ने कोश्यारी के रिवर्स पलायन के बयानों पर आड़े हाथों भी लिया है. उन्होंने कहा कि खड़िया खुदान से सामा आगे नहीं बढ़ेगी.
दरअसल, कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा है. उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से बहुत सारी बातें सीखी हैं. जब वो पिथौरागढ़ के सांसद थे, तब वो सार्वजनिक सभा में आरएसएस पर चोट करते थे. जिस पर भगत सिंह कोश्यारी कई पोस्टकार्ड लिखवा कर अपना गुस्सा जाहिर करते थे. यह गुस्सा उनका संगठन के प्रति निष्ठा को बताया था. हरीश रावत का आगे कहना है कि वो जानते हैं कि भगत दा उनके गांव मोहनरी में आकर काफल खाने के लिए निमंत्रण को स्वीकार नहीं करेंगे, लेकिन जब भगत उन्हें कभी रमाड़ी, मांजखेत, नामती चेताबगढ़ की नारंगियां, माल्टे और केले खाने बुलाएंगे तो वो जरूर जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःक्या भगत दा ने शुरू कर दी राजनीति की पिच पर बैटिंग? कुमाऊं की नब्ज टटोलकर दिल्ली निकले