उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

MP की सियासत: ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोले हरदा, सिर्फ कांग्रेस में मिल सकता था उचित सम्मान - ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हरीश रावत

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर हरीश रावत ने कहा कि वो एक सम्मानित नेता हैं और उनको उचित सम्मान सिर्फ कांग्रेस में ही मिल सकता था.

Harish
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोले हरदा

By

Published : Mar 10, 2020, 6:21 PM IST

Updated : Mar 10, 2020, 7:22 PM IST

दिल्ली/देहरादूनः ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका दिया है. मध्य प्रदेश की राजनीति में हाशिये पर धकेले जाने से नाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पाला बदल दिया है. सिंधिया के इस्तीफे के बाद सोनिया गांधी के दिल्ली आवास पर हाई लेवल की बैठकों का दौर जारी है.

मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर हरीश रावत ने कहा कि वो एक सम्मानित नेता हैं और उनको उचित सम्मान सिर्फ कांग्रेस में ही मिल सकता था.

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोले हरीश रावत

ये भी पढ़ें:Live Update : ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ देर में पहुंचेंगे भाजपा मुख्यालय, पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे

हरीश रावत ने कहा कि मध्य प्रदेश के लिए सियासी संकट ठीक नहीं. किसी भी राज्य में जब राजनीतिक स्थिरता आती है तो उसका प्रभाव उस राज्य के विकास पर भी पड़ता है. बता दें कि, मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ से नाराज चल रहे सिंधिया ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद अपना इस्तीफा कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है.

Last Updated : Mar 10, 2020, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details