देहरादूनः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने लखीमपुर खीरी हिंसा पर सरकार को आड़े हाथों लिया है. हरदा का कहना है कि सरकार का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. सत्ता पक्ष अब आवाज के साथ लोगों को भी कुचल रहा है.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीटर पर एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कही कि बीजेपी सरकार को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, चाहे वो सत्ता में केंद्र में हो या फिर यूपी और उत्तराखंड में. लखीमपुर खीरी का हादसा सबको हिला देने वाला था. सत्ता के लोग आवाज ही नहीं लोगों को भी कुचल देते हैं.
ये भी पढ़ेंःलखीमपुर खीरी हिंसा: कांग्रेसियों ने 1 घंटे का रखा सांकेतिक उपवास, सरकार की सद्बुद्धि के लिए की प्रार्थना
हरीश रावत का कहना है कि लखीमपुर खीरी मामले में विरोध प्रकट करने वालों को रोक दिया जा रहा है. जिसमें प्रियंका गांधी भी हैं. जिन्हें वहां जाने से रोक दिया गया. वो पीड़ित परिवार के आंसू पोछना चाहती थी. अब सत्ता रूढ़ दल ने धाराएं लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हरदा कह रहे हैं कि आप ही विचार करें, क्या भारतीय लोकतंत्र में अब किसी परिवार के संवेदना प्रकट करने जाना भी अपराध की श्रेणी में आएगा. बता दें कि बीती रोज हरीश रावत ने लखीमपुर खीरी मामले में अपनी गिरफ्तारी दी थी.
प्रियंका गांधी गिरफ्तारः सीतापुर पुलिस ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को शांति भंग करने की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है. उन पर शांति भंग करने समेत कई धाराओं में FIR दर्ज की गई है. इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा सीतापुर में पुलिस हिरासत में थीं. उन्हें 24 घंटे से ज्यादा समय तक हिरासत में रखने पर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही थी, लेकिन अब यूपी पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. प्रियंका को 4 अक्टूबर सुबह 4:30 बजे गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ेंःलखीमपुर हिंसा: सीतापुर में प्रियंका गांधी गिरफ्तार, शांति भंग करने समेत कई धाराओं में FIR दर्ज
क्या है पूरा मामला?उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे से पहले किसानों के प्रदर्शन के दौरान रविवार को लखीमपुर खीरी में में हिंसा भड़की थी. हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि, एक पत्रकार की मौत की खबर भी है. यह घटना तिकोनिया कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई. बताया जा रहा है कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) वाहनों से कुछ प्रदर्शनकारियों को कथित तौर पर टक्कर मारे जाने के बाद नाराज किसानों ने दो एसयूवी में आग लगा दी. प्रदर्शनकारी किसान, मौर्य के बनबीरपुर दौरे का विरोध कर रहे थे, जो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और खीरी से सांसद अजय कुमार मिश्रा का पैतृक गांव है.
ये भी पढ़ेंःमृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी व 45 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी योगी सरकार
प्रदर्शनकारियों को कथित रूप से कुचले जाने की घटना से नाराज लोगों ने दो वाहनों में आग लगा दी. उन्होंने कथित तौर पर कुछ लोगों की भी पिटाई की. किसानों का आरोप है कि एक वाहन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बेटा सवार था, हालांकि मिश्रा ने आरोप को खारिज कर दिया है. इस घटना को लेकर विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय किसान यूनियन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और घटना के लिए बीजेपी और गृह राज्य मंत्री के पुत्र को जिम्मेदार ठहराया है.