देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कोरोना संक्रमण काल में विपक्ष पर भ्रामक दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए संयम बरतने की नसीहत दी थी. जिस पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मदन कौशिक को करार जवाब दिया.
हरीश रावत ने कहा कि मदन कौशिक कोरोना की स्थिति को लेकर विपक्ष पर कुछ राजनीतिक कटाक्ष कर रहे हैं, लेकिन आज राज्य साधारण स्थिति में नहीं है. इस स्थिति में सत्तारूढ़ दल को हर संभव विपक्ष का सहयोग लेने का प्रयास करना चाहिए. न कि उसे अपनी चुटकी लेने की आदत से खंडित करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि यदि शासन तंत्र से कोई बड़ी त्रुटि होगी या निर्णय लेने में विलंब किया जाएगा तो विपक्ष का धर्म बनता है कि उसको मीडिया के माध्यम से सामने लाया जाए. उन्होंने रुड़की अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का जिक्र करते हुए कहा ऑक्सीजन सप्लाई में हुए विलंब को विपक्ष नहीं उठायेगा तो कल समय विपक्ष को कटघरे में खड़ा कर देगा.
ये भी पढ़ें:विधायक निधि से कोविड केयर सेंटर में तैयार हो रहे 30 ICU बेड
हरीश रावत ने कहा कि हमारे ही आग्रह पर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई और विपक्ष ने ही एकजुट होकर मुख्यमंत्री को कहा कि आप कोई भी कदम उठाइए, सभी उसका समर्थन करेंगे. उस बैठक में मदन कौशिक भी उपस्थित थे. मैं हर अच्छे प्रयासों के लिए अधिकारियों की प्रशंसा करता हूं. ऐसे में यह मौका सबके लिए एक दूसरे को प्रोत्साहित करने का है. ऐसे ही कोरोना को पराजित किया जा सकता है. वर्तमान में कोरोना दिल्ली और देहरादून में डरावनी आकृति ग्रहण कर चुका है.
वहीं, प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामले और मरीजों को हो रही दिक्कतों को लेकर कांग्रेस ने सरकार का विरोध किया. कांग्रेस ने आईसीयू, टेस्टिंग बढ़ाने, ऑक्सीजन की कमी को दूर करने जैसे विषयों को लेकर सरकार को घेरा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के विरोध में राजीव भवन में सांकेतिक उपवास रखकर विरोध जताया. उनका कहना है कि प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार इस कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पूरी तरह से विफल साबित हुई है.