उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Modi surname case: राहुल गांधी को SC से मिली राहत, हरीश रावत बोले- संविधान में विश्वास रखने वालों की जीत हुई - dehradun latest news

Rahul Gandhi gets relief from SC राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरनेम मामले में राहत मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोर्ट के फैसले को महान और सुप्रीम करार दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से संविधान में विश्वास रखने वालों की जीत हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 4, 2023, 8:12 PM IST

Updated : Aug 4, 2023, 9:06 PM IST

राहुल गांधी को SC से मिली राहत

देहरादून: मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है. इस फैसले के बाद से ही देश भर में कांग्रेस नेताओं में बड़ा उत्साह देखा जा रहा है. तो वहीं, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कोर्ट के फैसले को महान बताया है.

संवैधानिक लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों की जीत:पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि वो नतमस्तक भाव से इस फैसले को प्रणाम करते हैं. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने संवैधानिक लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली ताकतों और करोड़ों भारतीय लोगों को शक्ति दी है. ऐसा इसलिए, क्योंकि जो लोग मानकर चल रहे थे कि सत्ता चाहेगी तो न्याय को किसी भी तरीके से बदल सकती है, क्योंकि जब राहुल गांधी को न्याय नहीं मिल रहा है. जब राहुल गांधी को बिना गलती के सजा दी जा सकती है, तो सत्ताधारी जो चाहेंगे वही, होगा.

भारत जोड़ो यात्रा सत्य की खोज यात्रा:सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा सवाल किया कि प्रावधान के तहत राहुल गांधी को अधिकतम सजा क्यों दी गई. इसमें वह भी शामिल किया गया कि राहुल गांधी के सदस्यता को रद्द करने में लोकसभा को इतनी जल्दी क्यों थी. राहुल गांधी का घर खाली कराने में सत्तापक्ष को इतनी जल्दी क्यों थी. ऐसे तमाम सवाल सुप्रीम कोर्ट के इस ऑब्जरवेशन में निहित है. राहुल गांधी की ओर से माफी न मांगने और लड़ाई लड़ने के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि राहुल गांधी की जो भारत जोड़ो यात्रा थी. वह इस सत्य की खोज की यात्रा थी, इसीलिए राहुल गांधी ने कहा था कि वह मोहब्बत की दुकान लेकर चल रहा हूं. लिहाजा जो मोहब्बत का दुकानदार होता है. उसे किसी से भी डरने की जरूरत नहीं होती.
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी को SC से मिली राहत, संसद सदस्यता हुई बहाल, उत्तराखंड में कांग्रेस ने मनाया जश्न, फोड़े पटाखे

राहुल गांधी के लोकसभा सदस्यता के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि इसमें क्या होना चाहिए. यह जिन वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के सामने सारी बातें रखी हैं. वह इसको बताएंगे, लेकिन अब जो न्याय होना चाहिए था वो न्याय हो गया है. आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी वर्सेस पीएम मोदी के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया वर्सेस पीएम मोदी होंगे और इंडिया जीतेगा, भारत बनेगा. साथ ही कहा कि इस जीत से ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि इंडिया एलाइंस, लोकतंत्र और गरीबों को भी मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें:सत्य की हमेशा जीत होती है, मैं समर्थन के लिए लोगों को धन्यवाद देता हूं : राहुल

Last Updated : Aug 4, 2023, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details