देहरादून: उत्तराखंड में हो रहे पलायन पर ईटीवी भारत की मुहिम "आ अब लौटें" की काफी सराहना हो रही है. साथ ही बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के प्रयासों को भी सराहा जा रहा है. अभियान में जुबिन नौटियाल ने पहाड़ में पलायन के दर्द को जानने की कोशिश की. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि जुबिन नौटियाल बॉलीवुड के बड़े नाम हैं. वे उत्तराखंड की पीड़ा को स्वर दे रहे हैं और अपनी धरती को याद कर रहे हैं जो काफी अच्छा कार्य है. उन्होंने साथ ही कहा कि वे ईटीवी भारत की मुहिम और जुबिन नौटियाल के प्रयासों को सल्यूट करते हैं.
ईटीवी भारत की मुहिम पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में हो रहे पलायान को समय- समय पर हर किसी ने अपने संगीत के माध्यम से उजागर किया है. उसमें नरेंद्र सिंह नेगी का 'पहाड़ी पहाड़ी मत बोलो देहरादून वाला हूं' गाना भी पलायन पर एक किस्म का तंज है. हरीश रावत ने कहा कि जुबिन नौटियाल बॉलीवुड के बड़े नाम हैं. वे उत्तराखंड की पीड़ा को स्वर दे रहे हैं और अपनी धरती को याद कर रहे हैं तो काफी अच्छा कार्य है.